Omicron से दुनिया की पहली मौत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने संक्रमण तेज होने की दी चेतावनी

Published : Dec 13, 2021, 05:51 PM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 07:58 PM IST
Omicron से दुनिया की पहली मौत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने संक्रमण तेज होने की दी चेतावनी

सार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन की तूफानी लहर आ रही है। इसके साथ उन्होंने दिसंबर के अंत तक 18 साल के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का टार्गेट भी रखा है।

लंदन। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने सोमवार को कहा कि देश में ओमीक्रोन (Omicron) से संक्रमित एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने (Britain PM) कहा कि ओमीक्रोन संक्रमित कम से कम एक व्यक्ति की मृत्यु रिपोर्ट है क्योंकि देश ने नए वेरिएंट के खिलाफ एक महत्वाकांक्षी बूस्टर कार्यक्रम शुरू किया था। जॉनसन ने कहा कि इंफेक्शन आने वाले दिनों में तेज होने वाला है। हम सारी तैयारियां कर रहे हैं लेकिन लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

WHO ने कहा- वैक्सीन के असर को कम करता है ओमिक्रॉन, तेजी से फैलता है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को कहा कि ओमीक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन के असर को भी कम करता है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसके लक्षण मरीज पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं। दुनियाभर में सामने आने वाले कोरोना के नए वैरिएंट के लिए कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही जिम्मेदार है। WHO ने कहा कि ओमाइक्रोन 9 दिसंबर तक 63 देशों में फैल गया था।

ब्रिटेन से कोलकाता लौटी महिला ओमीक्रोन नहीं डेल्टा इंफेक्टेड

ब्रिटेन (Britain) से कोलकाता (Kolkata) लौटी कोरोना वायरस संक्रमित महिला में ओमीक्रोन स्वरूप नहीं मिला है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि महिला वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है। अधिकारी ने बताया कि वह 10 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। संक्रमण के स्वरूप का पता लगाने के लिए उसके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘ब्रिटेन से लौटी महिला की जांच रिपोर्ट हमें मिल गई है। वह डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित है, जिससे संक्रमण के राज्य में सबसे अधिक मामले आ रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि कोलकाता के अलीपुर की रहने वाली महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 38 मामले

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 38 मामले हो गए हैं। रविवार को 5 राज्यों में 5 नए मामले मिले। केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 ​​दिसंबर को UK से कोच्चि लौटा था। वह 8 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?