WHO ने किया अलर्ट-भारत जैसे देशों में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक नया वायरस BA.2.75, इससे बढ़ रहे केस

विश्व स्वास्थ्य संगठन को भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए उप-वंश BA.2.75 का पता चला है। इसके चलते कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
 

COVID 19 UPDATE:कोरोना वायरस को लेकर एक नई चिंता सामने आई है। भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट(Omicron variant) का एक नया  उपवंश BA.2.75 (sub-lineage BA.2.75) सामने आया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि WHO इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। टेड्रोस ने बुधवार को कहा कि COVID-19 के वर्ल्ड लेबल पर पिछले दो हफ्तों में लगभग 30 प्रतिशत मामले बढ़ गए हैं। WHO के 6 सब रीजन में से चार में पिछले सप्ताह मामलों में वृद्धि देखी गई। यूरोप और अमेरिका में, BA.4 और BA.5 की वेव चल रही है। भारत जैसे देशों में BA.2.75 की एक नए उप-वंश का पता चला है।

WHO की चीफ साइंटिस्ट ने किया tweet
ओमिक्रॉन के उप-संस्करण BA.2.75 को लेकर WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन( WHO Chief Scientist Soumya Swaminathan) ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि एक उप-संस्करण का उदय हुआ है, जिसे BA.2.75 कहा जा रहा है। यह पहली बार भारत से रिपोर्ट किया गया। इसके बाद करीब 10 अन्य देशों से मिला। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस सब वैरिएंट के लिमिटेड सीक्वेंस उपलब्ध हैं। लेकिन अगर इसके स्पाइक प्रोटीन के रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन में कुछ म्यूटेशन होते हैं, तो यह वायरस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह ह्यूमन रिसेप्टर से कनेक्ट करता है। यानी इंसान को प्रभावित करता है। हालांकि सौम्या ने कहा कि अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि यह इम्यूनिटी सिस्टम पर अतिरिक्त असर डालता है या नहीं। इसके लिए इंतजार करना होगा। WHO का टेक्निकली एडवायजरी ग्रुप  SARS-CoV-2 वायरस इवोल्यूशन (TAG-VE)

Latest Videos

बता दें कि 6 जुलाई को जारी COVID​​​​-19 पर WHO की वीकली महामारी विज्ञान अपडेट(epidemiological update on COVID-19) में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर, नए साप्ताहिक मामलों की संख्या मार्च 2022 में अंतिम शिखर के बाद से गिरावट के बाद लगातार चौथे सप्ताह बढ़ी है। 27 जून से 3 जुलाई के बीच 4.6 मिलियन से अधिक मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह के समान है। पिछले सप्ताह की तुलना में नई साप्ताहिक मौतों की संख्या में 12% की गिरावट आई है, जिसमें 8100 से अधिक मौतें हुई हैं। 3 जुलाई, 2022 तक, 546 मिलियन से अधिक COVID19 मामलों की पुष्टि हुई और विश्व स्तर पर 6.3 मिलियन से अधिक मौतें हुई थीं।

यह भी जानें
COVID अपडेट में कहा गया है कि Omicron वंशावली के बीच, BA.5 और BA.4 के अनुपात में वृद्धि जारी है। 83 देशों में BA.5 का पता चला है। हालांकि BA.4, जो 73 देशों में पाया गया है, विश्व स्तर पर भी बढ़ रहा है, लेकिन वृद्धि की दर BA.5 जितनी अधिक नहीं है।

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में जून की शुरुआत से मामले बढ़ रहे हैं। यहां 157,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 20% अधिक हैं। 10 में से पांच देशों (50 प्रतिशत) के लिए, जिनके लिए डेटा उपलब्ध है, 20% या उससे अधिक के नए मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। इनमें भूटान, नेपाल और बांग्लादेश में सबसे अधिक आनुपातिक वृद्धि देखी गई है। सबसे अधिक नए मामले भारत (112,456 नए मामले, 21 प्रतिशत की वृद्धि), थाईलैंड (15,950, 6 प्रतिशत की वृद्धि) और बांग्लादेश (13,516 नए मामले, 53 प्रतिशत की वृद्धि) से सामने आए।

pic.twitter.com/Eoinq7hEux

यह भी पढ़ें
भारत में कोरोना की चौथी लहर जानिए कब और कैसे आएगी, विशेषज्ञों ने बताया कितना खतरनाक होगी यह लहर
Corona Virus: फिर मिले 16000 नए केस, एक्टिव केस 1.15 लाख, रिकवरी रेट घटकर 98.53%

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav