zero covid policy: कोरोना कंट्रोल करने चीन गर्भवती महिलाओं-बच्चों और बुजुर्गों तक को बक्सों में कर रहा कैद

Published : Jan 13, 2022, 01:19 PM ISTUpdated : Jan 13, 2022, 01:27 PM IST
zero covid policy: कोरोना कंट्रोल करने चीन गर्भवती महिलाओं-बच्चों और बुजुर्गों तक को बक्सों में कर रहा कैद

सार

कोरोना संक्रमण (corona virus) ने एक बार फिर दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। सभी देश संक्रमण रोकने अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन चीन के तौर-तरीके चौंकाने वाले हैं। वो जीरो कोविड पॉलिसी(zero covid policy) के तहत लोगों को बक्सों में बंद करके रख रहा है।

बीजिंग(Beijing). दुनियाभर में कोरोना संक्रमण(corona virus) फैलाने के लिए चीन को दोषी माना जाता रहा है। कोरोना ने एक बार फिर सारी दुनिया को परेशान कर रखा है। सभी देश संक्रमण रोकने अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन चीन के तौर-तरीके चौंकाने वाले हैं। वो जीरो कोविड पॉलिसी(zero covid policy) के तहत लोगों को बक्सों में बंद करके रख रहा है। मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि चीन कोरोना संक्रमण रोकने कितनी क्रूरता और सख्ती दिखा रहा है।

अत्याचार करके कोरोना को हराना है
चीन 'जीरो कोविड पॉलिसी' के तहत कोरोना संक्रमितों को टॉर्चर कर रही है।  यह ठीक वैसा है जैसा हिटलर ने अपने दुश्मनों के साथ किया था। शांक्सी प्रांत के शियान शहर से कुछ वीडियो सामने आए हैं, इसमें क्वारैंटाइन सेंटर के नाम पर लोहे के बक्सों में मरीजों को बंद करके रखा जा रहा है। इंटरनेशनल मीडिया के इस खुलासे के बाद समूची दुनिया चीन के इस रवैये से हैरान है। दुनियाभर में उसकी आलोचना भी हो रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भी इन बक्सों में रहने को मजबूर कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि अगर किसी इलाके में एक भी कोरोना संक्रमित मिलता है, तो उस इलाके के सभी लोगों को लोहे के बक्से में रहने को कहा जाता है। बताया जाता है कि आधी रात को लोगों को घरों से निकालकर इन बक्सों में भेज दिया जा रहा है।

बाहर निकलने की अनुमति नहीं
चीन में 'ट्रैक-एंड-ट्रेस' रणनीति के तहत पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को जबरिया क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में इस समय 2 करोड़ लोग घरों में कैदी की तरह रह रहे हैं। ये लोग जरूरी चीजें जैसे-खाना आदि भी खरीदने बाहर नहीं निकल सकते हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगाई है। चीन के बीजिंग में अगले महीने विंटर ओलंपिक होने जा रहे हैं। चीन इसे देखते हुए भी यह सख्ती दिखा रहा है। 

ओमिक्रोन के बाद और अधिक सख्ती
चीन में ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद और सख्ती बरती जा रही है। हाल में अनयांग शहर में 2 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले। इसके बाद यहां लॉकडाउन लगा दिया गया। यहां करीब 55 लाख की आबादी है। वहीं, 1 करोड़ 30 लाख आबादी वाले शीआन शहर और 11 लाख की आबादी वाले युझोउ शहर में पहले ही लॉकडाउन लगाया जा चुका है। यानी चीन में करीब 1.96 करोड़ आबादी लॉकडॉउन में है।

 pic.twitter.com/6ps9y2g5tA

यह भी पढ़ें
ओमीक्रोन और डेल्टा, कोरोना के दोनों ही वैरिएंट में असरदार है कोवैक्सीन की बूस्टर डोज, भारत बायोटेक का दावा
Covid पॉजिटिव के संपर्क में हैं तो टेस्ट कराएं या नहीं, कितने दिन रहें क्वारेंटाइन... जानें क्या कहता है ICMR
corona update : फ्रांस में मिले 3.70 लाख केस, ब्रिटेन में ढलान पर कोविड, कनाडा में वैक्सीन न लगवाने पर टैक्स

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?