Omicron ने बढ़ाई टेंशन : भारत में एक हफ्ते में 316% बढ़े Covid 19 के नए मरीज, दुनिया में यह रफ्तार 82 फीसदी

covid 19 worldwide news : भारत (India) में मंगलवार तक पिछले सात दिनों में कोविड 19 (Covid 19) के 2,09,472 नए पॉजिटिव मरीज आए, जबकि इससे एक हफ्ते पहले 7 दिनों में देश में 50,405 नए मामले ही सामने आए थे। यहां मरीजों की रफ्तार में 316 प्रतिशत तक साप्ताहिक इजाफा हुआ है। हालांकि, मौतों के मामलो में थोड़ी कमी आई है...

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से निकलकर फैले ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) ने बहुत ही तेजी के साथ दुनिया को गिरफ्त में लिया है। पिछले एक हफ्ते में दुनियाभर में नए मामलों में 82% तक की वृद्धि हुई है, लेकिन भारत के आंकड़े डराने वाले हैं। देश में पिछले 7 दिनों में कोविड के नए मामलों की रफ्तार में 316% का इजाफा हुआ है। यह अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britane) जैसे देशों से बहुत ही अधिक है। हालांकि, राहत की बात ये है कि भारत में मौतों के मामले पिछले एक सप्ताह में 14 फीसदी घटे हैं। 

ओमीक्रोन के लक्षण हल्के, इसलिए कम हुईं मौतें
देश में मंगलवार तक पिछले सात दिनों में कोविड 19 के 2,09,472 नए पॉजिटिव मरीज आए, जबकि इससे एक हफ्ते पहले 7 दिनों में देश में 50,405 नए मामले ही सामने आए थे। हालांकि, नए पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए मौतों के मामले देश में काफी कम हुए हैं। पिछले एक हफ्ते में देश में 1,959 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे एक हफ्ते पहले देश में मौतों की संख्या 2,267 थी। यानी, मौतों में 14 फीसदी की कमी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमीक्रोन वैरिएंट के ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत कम पड़ रही है। इस वैरिएंट में अभी तक जो भी मामले सामने आए हैं, उनमें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।

90 लाख से अधिक बच्चों को लगी वैक्सीन
भारत में अब तक 1,47,88,88,244 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। 86,21,26,309  लोगों को पहली डोज और 61,67,61,935 लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। यानी इन्हें दोनों डोज लग चुकी है। 3 जनवरी से 15-17 उम्र के किशोरों का वैकसीनेशन शुरू हुआ है। बुधवार दोपहर 12 बजे तक इस उम्र के 90 लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। 

Latest Videos

कनाडा में 76 फीसदी तक बढ़ीं मौतें 
भारत में भले ही मौतें कम हुई हैं, लेकिन जिन देशों में कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं, उनमें कनाडा में मौतों में सर्वाधिक वृद्धि हुई है। यहां पिछले एक हफ्ते में कोविड संक्रमण से मौतों में 76 फीसदी तब वृद्धि हुई है। एक हफ्ते में यहां 234 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे पहले 7 दिनों में 133 लोगों की मौत हुई थी। 

अमेरिका में मरीज 100% बढ़े, लेकिन मौतें सिर्फ 2% 
अमेरिका में पिछले एक हफ्ते से रोजाना औसतन 5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां एक हफ्ते में 38,38,308 नए मामले आए, जबकि इससे पहले 7 दिनों में यहां 19,19,348 मामले सामने आए थे। यानी नए मरीजों की रफ्तार आधी थी। हालांकि, मौतों में महज 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले 7 दिनों में यहां 8,455 नई मौतें हुईं, जबकि उसके एक हफ्ते पहले यह आंकड़ा 8,268 था। 

यह भी पढ़ें
Covid 19 Update : ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा केस, लेकिन यहां मौतें भारत, अमेरिका से कम
corona virus: 24 राज्यों में ओमिक्रोन के 2135 केस, एक दिन में मिले 58 हजार संक्रमित; ये है पूरा अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi