निर्वाचन आयोग बुधवार को मणिपुर के शीर्ष अधिकारियों और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक करेगा।
नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं। इसी संबंध में निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को मणिपुर के शीर्ष अधिकारियों और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक करेगा। इस मीटिंग में वैक्सीनेशन के साथ-साथ चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ रहे मामलों र भी चर्चा होगी।
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन देश के 23 राज्यों में पहुंच गया है। कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनके मुख्य सचिव को एक लेटर लिखा था। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने की की बात लिखी थी।
मणिपुर में चिंता
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मणिपुर में धीमी गति से हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर चिंता भी जाहिर की थी। जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है उसमें मणिपुर भी शामिल है। ऐसे में इलेक्शन कमीशन से सभी राज्यों से वैक्सीनेशन की गति तेज करने को कहा था।
किन राज्यों में होना है चुनाव
चुनाव आयोग ने 5 चुनावी राज्यों यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा था। पत्र में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी डोज की रफ्तार बढाने का निर्देश दिया गया था। चुनाव आयोग का निर्देश है कि कोरोना वैक्सीनेशन की पहले डोज का प्रतिशत अधिक होना चाहिए। साथ ही दूसरी डोज का प्रतिशत भी बढ़े।
इसे भी पढ़ें- EC ने पांच चुनावी राज्यों के मुख्य सचिव को लिखा लेटर, Vaccination की रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश
Omicron: दक्षिण अफ्रीका से टला खतरा; कर्फ्यू हटाया गया; जानिए नए साल में अपने देश में कहां-क्या स्थिति
ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा