Covid Update : और धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, चौबीस घंटे में 5.77 लाख जांचें, सिर्फ 1,259 लोगों मिला कोविड 19

कोरोना की तीसरी लहर (Covid 19 Third wave) जितनी तेजी से आई थी, उतनी ही तेजी से वापस लौट गई। यह सब कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीनेशन की वजह से हो पाया। सोमवार को 5.77 लाख जांचों में से सिर्फ 1,259 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले। इससे ज्यादा लोग पिछले चौबीस घंटे में ठीक हुए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में (Covid 19 new case) लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को देश भर में महज 1,259 मामले दर्ज किए गए। एक दिन पहले ही 1,270 मामले सामने आए थे। यानी रोजाना मामलों में कमी हो रही है। हालांकि, पिछले चौबीस घंटों में 35 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 15,378 रह गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में 1,705 लोगों ने महामारी को मात दी। देश में अब डेली पॉजिटिविटी रेट 0.22 फीसदी रह गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.25 फीसदी है। पिछले चौबीस घंटे में 5.77 लाख जांचें की गईं। देश में अब तक 78.79 करोड़ लोगों की जांचें की जा चुकी हैं। 

Latest Videos

183.53 करोड़ लोगों को दी जा चुकी टीके की डोज 
देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination drive) के तहत अब तक 183.53 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 82.82 करोड़ लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। 98.48 करोड़ लोगों को पहला डोज मिल चुका है, जबकि 2.14 करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) मिल चुका है। 

यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मप्र के 5 लाख से ज्यादा लोगों को पीएम मोदी करवाएंगे गृह प्रवेश

अमेरिका ने भारत को लो रिस्क कैटेगरी में डाला
भारत में कोविड 19  (Covid 19) के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए अमेरिका ने इसे बेहद कम रिस्क वाली कैटेगरी में डाल दिया है। हालांकि, यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और विदेश विभाग ने सोमवार को भारत और कुछ अन्य देशों के लिए सरकारी COVID-19 यात्रा रेटिंग (travel rating) में ढील दी। सीडीसी ने कहा कि उसने भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा की सिफारिश को लेवल 3 यानी हाई से लेवल- 1: निम्न में बदल दिया है। 

यह भी पढ़ें Bihar Board 10th Result: आज खत्म हो सकता है 10वीं के छात्रों का इंतजार, BSEB जारी कर सकता है रिजल्ट,जानिए टाइम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना