T20 World Cup 2022: 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन West Indies अगले टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर से करेगी शुरुआत

दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के को इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वेस्टइंडीज टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए ग्रुप स्टेज में रखा गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: यूएई (UAE) में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का सफल समापन हो चुका है। 14 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया 5 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उसके हाथ नहीं लगी थी। 

क्रिकेट फैंस के मन में अभी से यह सवाल उठने लगा है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) कहां आयोजित होगा और कौनसी टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा सुपर 12 में किन-किन टीमों को जगह मिलेगी। इन सभी सवालों पर से पर्दा उठ गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता (ऑस्ट्रेलिया) और उपविजेता (न्यूजीलैंड) दोनों टीमों ने अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई किया है। इसके अलावा 6 नवंबर, 2021 तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष 6 टीमें ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सीधे क्वालीफाई किया है। इन टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। 

Latest Videos

दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम ग्रुप स्टेज में बहाएगी पसीना: 

दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के को इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वेस्टइंडीज टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ग्रुप स्टेज में रखा गया है। इसका मतलब ये हुआ कि टीम को सुपर 12 में पहुंचने के लिए ग्रुप स्टेज में पसीना बहाना पड़ेगा। साधारण शब्दों में कहें तो दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम को जीरो से शुरुआत करनी होगी। वेस्टइंडीज के अलावा श्रीलंका, स्कॉटलैंड और नामीबिया को भी ग्रुप स्टेज में रखा गया है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तारीखों का ऐलान: 

इससे पूर्व मंगलवार तड़के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने अगले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया। वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ इसका समापन होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले 7 शहरों में खेले जाएंगे। इनमें एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल हैं। इन सातों मैदानों पर कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 13 नंवबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

ICC ने बाबर आजम को बनाया T20 World Cup 2021 टीम का कप्तान, शर्मनाक बात- टीम में इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं

Womens ODI: महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं स्टेफनी टेलर

IPL की रनरअप टीम से भी कम मिली T20 World Champion Austrailia को Prize Money

T20 World Cup : रिकॉर्ड रन चेज से लेकर सबसे ज्यादा रन बनाने तक लगी रिकॉर्ड की झड़ी 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक