IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि

IPL 2023: साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अगले साल आईपीएल में वापसी करने वाले है और एक बार फिर विराट कोहली और आरसीबी की ताकत बढ़ाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2022 6:31 AM IST / Updated: May 24 2022, 12:02 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब एक हफ्ते में खत्म होने वाला है। इसके साथ ही आईपीएल के अगले सीजन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस सीजन बीसीसीआई और टेलीविजन को आईपीएल से इतनी टीआरपी नहीं मिली जितनी कि हर बार उसे मिलती है। इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा कि इस बार आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers), क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज नजर नहीं आए, जिसके चलते आईपीएल की रंगत थोड़ी फीकी नजर आई। लेकिन आईपीएल 2023 और ज्यादा धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और विराट कोहली के सबसे अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल में दोबारा आने की पुष्टि की है। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह आईपीएल 2023 में जरूर वापसी करेंगे...

IPL 2023 में वापसी का वादा
एबी डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह अगले साल आईपीएल में वापसी करेंगे। दिग्गज खिलाड़ी ने हालांकि, अपनी भूमिका का खुलासा नहीं किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह केवल आरसीबी से जुड़े रहेंगे। VU स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, 'विराट ने इसकी पुष्टि करते हुए मुझे खुशी हुई। सच कहूं तो हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है। मैं निश्चित रूप से अगले साल आईपीएल के आसपास रहूंगा। मुझे यकीन नहीं है कि किस क्षमता में लेकिन मैं वहां वापस आने वाला हूं।'

Latest Videos

ऐसा रहा आरसीबी में डिविलियर्स का सफर
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एबी डिविलियर्स की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने 2008 में अपनी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की थी। 3 साल दिल्ली में खेलने के बाद 2011 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया और उसके बाद से लगातार वह इसी टीम के साथ है और आने वाले सीजन में भी वह आरसीबी के खेमे में ही नजर आएंगे। डिविलियर्स ने आरसीबी को पांच बार प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की थी। उन्होंने आरसीबी को दो बार आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में भी मदद की। हालांकि, आईपीएल के इतिहास में आजतक आरसीबी एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार फिर फैंस को उनसे ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है।

डिविलियर्स के रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के इतिहास में 184 मैचों में 5162 रन अपने नाम किए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन नाबाद रहा। उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद विराट कोहली समेत उनके करोड़ों फैंस को बड़ा झटका लगा था। एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा था कि जब उन्हें एबी डिविलियर्स का वॉइस नोट मिला तो वह काफी शॉक्ड रह गए थे और उन्हें उनकी कमी बहुत खल रही है।

ये भी देखें : IPL 2022, SRH vs PBKS: इस घातक खिलाड़ी ने फेंकी ऐसी गेंद की चित हो गया पंजाब का कप्तान, रोकना पड़ा मैच

IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार