9 हजार से ज्यादा रन, करीब 300 विकेट मगर टीम में नहीं मिली जगह, अभिषेक नायर ने लिया संन्यास

करीब 13 साल लंबे फर्स्ट क्लास करियर के बाद आखिरकार अभिषेक नायर खेल छोड़ने का फैसला किया। नायर ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में से अधिकांश मुंबई की टीम के लिए खेले और इस दौरान 5749 रन बनाए और 173 विकेट भी हासिल किए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2019 8:57 AM IST / Updated: Oct 23 2019, 02:41 PM IST

मुंबई. अनुभवी आलराउंडर अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। खिलाड़ी ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले रहे हैं। करीब 13 साल लंबे फर्स्ट क्लास करियर के बाद आखिरकार अभिषेक नायर खेल छोड़ने का फैसला किया।

मुंबई और पुड्डुचेरी के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके नायर ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। 36 साल के नायर ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मैं बिलकुल संतुष्ट हूं... इतने सारे क्रिकेटर मौजूद हैं जो उस स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जिस स्थिति में मैं आज हूं। मैं इतने लंबे समय तक खेलने का मौका मिलने के लिए सिर्फ आभार ही जता सकता हूं। बेशक कोई मलाल नहीं है। मैं खुश हूं। ’’

मुंबई टीम के संकटमोचन

नायर ने सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकार्ड शानदार रहा। मुश्किल स्थिति से टीम को उबारने के लिए मुंबई के संकटमोचन के रूप में पहचाने जाने वाले नायर ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में से अधिकांश मुंबई की टीम के लिए खेले और इस दौरान 5749 रन बनाए और 173 विकेट भी हासिल किए। नायर ने लगभग डेढ़ दशक के अपने करियर के दौरान घरेलू स्तर की शीर्ष टीमों में शामिल मुंबई को कई मैच जिताए।

इसे भी पढ़ें-  PHOTOS: मां नहीं चाहती थीं क्रिकेट खेलें सौरव गांगुली, लेकिन इस शख्स का मिला साथ और बन गए 'दादा'

इन खिलाड़ियों के रहे मेंटर

अभिषेक नायर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और उन्मुक्त चंद के मेंटर भी हैं। सभी खिलाड़ी नायर की फिटनेस और काम की तारीफ करते रहे हैं।

नायर की पर्सनल लाइफ

नायर का जन्म 8 अक्टूबर 1983 को सिकंदराबाद में हुआ था, हालांकि उनके माता-पिता मूलरूप से केरल से हैं। शिवाजी पार्क में खेलकर बड़े हुए अभिषेक नायर के नाम वनडे मैच में 17 गेंद का ओवर फेंकने का भी रिकॉर्ड है।  इंटर जोन देवधर ट्रॉफी में उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ 17 गेंद का ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने दस वाइड और एक नोबॉल फेंकी थी।

इसे भी पढ़ें- जानिए कौन है हार्दिक पांड्या की होने वाली दुल्हन, परफ्यूम का एड शूट करने आई और भारत में ही बस गई

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के अहम खिलाड़ी

नायर साल 2012-2013 रणजी ट्रॉफी सत्र में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। तब उन्होंने मुंबई के लिए 966 रन बनाए थे। साल 2006 में नायर ने मोहम्मद निसार ट्रॉफी में कराची अर्बन के खिलाफ ताबड़तोड़ 152 रन बनाए थे। साल 2012/2013 में नायर को बेहतरीन ऑलराउड प्रदर्शन के लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड दिया गया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड्स

अभिषेक नायर ने अपने 13 साल लंबे करियर में 103 फर्स्ट क्लास मैच में 5749 रन बनाए हैं और 173 विकेट लिए। वहीं 99 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 2145 रन बनाए और 79 विकेट लिए। वहीं, 95 टी-20 मैच में उन्होंने 1291 रन बनाए जबकि 27 विकेट भी लिए. इस तरह उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 9185 रन बनाए जबकि 279 विकेट लिए। नायर ने महेंद्र सिहं धौनी की कप्तानी वाली टीम में 3 वनडे खेले हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। 

Share this article
click me!