Andrew Symonds Death: एंड्रयू साइमंड्स ही नहीं, एक्सीडेंट में गई इन 5 क्रिकेटर्स की भी जान

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी कार क्वीन्सलैंड प्रांत के टाउन्सविले शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें साइमंड्स की मौत हो गई। वैसे, साइमंड्स के अलावा ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने सड़क हादसे में अपनी जान गंवाई। 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 7:19 AM IST / Updated: May 15 2022, 12:56 PM IST

Andrew Symonds Death:ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का रविवार को निधन हो गया। 46 साल के साइमंड्स की कार का क्वीन्सलैंड प्रांत के टाउन्सविले शहर में एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई। सड़क हादसे में साइमंड्स की मौत के बाद पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में शोक की लहर छा गई है। बता दें कि साइमंड्स की तरह ही और भी कई क्रिकेटर्स रहे हैं, जिनकी मौत सड़क हादसे में हुई। इनमें एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है। 

1- बेन हॉलिओक - इंग्लैंड
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बेन हॉलिओक का पूरा नाम बेंजामिन केन हॉलिओक था। 23 मार्च, 2002 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में उनके बचपन के स्कूल के पास ही एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। दरअसल, बेन की पोर्शे 944 कार मिल पॉइंट रोड पर एक दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बेन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे दोनों मैच खेले थे।  

2- रुनाको मॉर्टन - वेस्टइंडीज
22 जुलाई, 1978 को नेविस सेंटकिट्स में पैदा हुए रुनाको मॉर्टिन ने वेस्टइंडीज के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। 4 मार्च, 20212 को जब रुनाको अपनी कार से जा रहे थे तभी हाइवे पर वो अपना कंट्रोल खो बैठे। इसके बाद उनकी कार एक खंभे से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई, जिसमें रुनाको की मौत हो गई। रुनाको ने अपना आखिरी वनडे मैच फरवरी, 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 

3- लॉरी विलियम्स - वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रहे लॉरी विलियम्स की मौत भी कार एक्सीडेंट में ही हुई थी। 8 सितंबर, 2002 को 33 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। दरअसल, लॉरी विलियम्स जब अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बस से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस हादसे में विलियम्स की जान चली गई। विलियम्स ने अपने छोटे से करियर में वेस्टइंडीज के लिए 15 वनडे मैच खेले थे। 

4- टॉम मायनॉर्ड - ग्लेमॉर्गन काउंटी क्लब
ग्लेमॉर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले इंग्लिश क्रिकेटर थॉमस लॉयड मायनॉर्ड की मौत भी सड़क हादसे में हुई थी। दरअसल, 18 जून, 2012 को मायनॉर्ड ड्रग्स के नशे में अपनी मर्सडीज कार से जा रहे थे, तभी पुलिस ने शक होने पर उन्हें रोका। पुलिस के डर से वो भागे लेकिन विंबलडन पार्क स्टेशन पर एक ट्रेन से टकराने पर उनकी मौत हो गई। अगले दिन सुबह 5 बजे उनकी लाश बरामद हुई थी। 

5- ध्रुव पांडोवे - भारत
पंजाब के पटियाला में पैदा हुए क्रिकेटर ध्रुव पांडोवे की मौत भी सड़क दुर्घटना में ही हुई थी। दरअसल, 18 साल के ध्रुव देवधर ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के बाद संबलपुर से अपने होमटाउन पटियाला आ रहे थे। 31 जनवरी, 1992 को उन्होंने अंबाला कैंट से पटियाला के लिए टैक्सी बुक की। लेकिन जीटी रोड पर उस कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें ध्रुव की मौत हो गई। ध्रुव ने सिर्फ 13 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

ये भी पढ़ें : 

कौन थे एंड्रयू साइमंड्स, जो सलमान खान के Bigg Boss में पहुंचने वाले तीसरे क्रिकेटर बने
साइमंड्स और भज्जी के बीच हुआ था क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा विवाद, जानें क्या थी वजह..

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा