पति की 'विराट' पारी देख इमोशनल हुईं अनुष्का, बोलीं-वामिका के पापा ने खेली जिंदगी की बेस्ट इनिंग्स

Published : Oct 23, 2022, 07:06 PM ISTUpdated : Oct 23, 2022, 07:12 PM IST
पति की 'विराट' पारी देख इमोशनल हुईं अनुष्का, बोलीं-वामिका के पापा ने खेली जिंदगी की बेस्ट इनिंग्स

सार

टी20 वर्ल्ड कप-2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमाचंक मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। सिर्फ 53 गेंदों में कोहली ने 82 रनों की विराट पारी खेली। पति की इस यादगार पारी को देख अनुष्का शर्मा भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सकीं और इमोशनल हो गईं।

India vs Pakistan Match: टी20 वर्ल्ड कप-2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमाचंक मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। सिर्फ 53 गेंदों में कोहली ने 82 रनों की विराट पारी खेली। पति की इस यादगार पारी को देख अनुष्का शर्मा भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सकीं और इमोशनल हो गईं। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखते हुए विराट कोहली की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं, अनुष्का ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बेस्ट मैच भी बताया है। 

पति की पारी देख इमोशनल हुईं अनुष्का : 
अनुष्का शर्मा ने टीवी पर मैच देखते हुए कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनमें विराट कोहली शॉट लगाते और आश्विन, रोहित शर्मा को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस रोमांचक मैच की जीत के यादगार पलों को समेटते हुए अनुष्का इमोशनल हो गईं। अनुष्का ने विराट कोहली के संघर्ष को याद करते हुए उनकी मेहनत की भी खूब तारीफ की। 

दिवाली से पहले दिया खास तोहफा : 
फोटोज शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा- 'सुंदर! बेहद सुंदर! आज की रात तुमने कई लोगों की जिंदगी में खुशियां भर दी हैं। खास बात ये है कि ये सब दिवाली से ठीक पहले हुआ है। तुम एक बेहतरीन इंसान हो माय लव। तुम्हारे मजबूत इरादे और आत्मविश्वास जबरदस्त है। मैं ये कह सकती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन मैच अभी देखा है। 

वामिका के पापा ने खेली जिंदगी की बेस्ट इनिंग्स : 
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा- हालांकि हमारी बेटी अभी ये समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों कमरे में चिल्लाते हुए नाच रही थी। लेकिन एक दिन वो समझेगी कि उसके पापा ने अपनी जिंदगी की बेस्ट इनिंग्स खेली थी। वो भी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजरने के बाद। ये वक्त काफी दर्दभरा रहा लेकिन इसमें वो पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर और समझदार बनकर बाहर आए। मुझे तुम पर गर्व है। तुम्हारी ताकत हर तरफ फैलने वाली है। मैं हर मुश्किल और खुशी में हमेशा तुमसे प्यार करूंगी। 

5 साल पहले हुई थी अनुष्का-विराट की शादी : 
बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट की बल्लेबाजी ने करोड़ों भारतीयों को झूमने पर मजबूर कर दिया। चारों तरफ अब बस विराट के नाम की ही चर्चा है। विराट कोहली ने कुछ वक्त पहले ही खुलासा किया था कि वो पिछले कुछ समय से मेंटल हेल्थ से जूझ रहे थे। ऐसे में अब उनकी ये पारी और टीम इंडिया की जीत उनके लिए इंस्पिरेशन का काम करेगी। बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसम्बर, 2017 को इटली में शादी की थी। दोनों के एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है। 

ये भी देखें : 
पापा Virat Kohli को चीयर करती दिखी बेटी Vamika, मम्मी Anushka Sharma ने फिर नहीं दिखाया लाडली का चेहरा

बेटी Vamika के बर्थडे पर Anushka Sharma ने फोटो शेयर कर पति से पूछा ये सवाल, हंसी नहीं रोक पाए Virat kohli

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: चहल से मैरी कॉम तक- इन खिलाड़ियों की शादी टूटी
वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका