- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पापा Virat Kohli को चीयर करती दिखी बेटी Vamika, मम्मी Anushka Sharma ने फिर नहीं दिखाया लाडली का चेहरा
पापा Virat Kohli को चीयर करती दिखी बेटी Vamika, मम्मी Anushka Sharma ने फिर नहीं दिखाया लाडली का चेहरा
मुंबई। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) सालभर की होने वाली हैं, लेकिन कपल ने अब तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। हर कोई वामिका की एक झलक पाने के लिए बेताब है। इसी बीच, अनुष्का और उनकी बेटी वामिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक फोटो में नन्हीं वामिका मां की गोद में बैठकर पापा विराट कोहली को चीयरअप करती दिख रही हैं। इस फोटो में अनुष्का-विराट ने एक बार फिर अपनी लाडली का चेहरा छुपा लिया है। नन्हीं वामिका ने बढ़ाया पापा का हौसला..

दरअसल, ये फोटो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान की है। फोटो में वामिका के चेहरे को हार्ट इमोजी के साथ छुपाया गया है। फोटो में वामिका व्हाइट ड्रेस पहने अनुष्का की गोद में बैठी दिख रही हैं। ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
कुछ दिनों पहले विराट कोहली का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था, जिसमें वो मीडिया से बेटी वामिका की फोटो क्लिक न करने की गुजारिश करते दिख रहे थे। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए फोटोग्राफर्स को धन्यवाद भी दिया था।
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा था- हम इंडियन मीडिया के आभारी हैं, जिन्होंने वामिका की तस्वीरें और वीडियोज को पब्लिश नहीं किया है। एक माता-पिता के तौर पर हम वामिका की तस्वीरें लेने वाले लोगों से गुजारिश करते है कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा था- हम अपनी बेटी के लिए प्राइवेसी चाहते हैं और हम उसे सोशल मीडिया और मीडिया से दूर अपनी जिंदगी आजादी के साथ जीने देना चाहते हैं। जब वो बड़ी होगी तब हम उस पर कोई पाबंदी नहीं लगाएंगे। तस्वीरों को पोस्ट न करने के लिए फैन क्लबों और इंटरनेट के लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया।
बता दें कि जुलाई, 2021 में अनुष्का शर्मा ने वामिका की कुछ फोटोज शेयर की थीं। हालांकि तब भी अनुष्का ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था। फैंस वामिका का चेहरा देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अनुष्का ने तब चार फोटो शेयर की थीं। लेकिन किसी भी फोटो में उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिखा था।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी। बाद में कपल ने भारत में मुंबई और बेंगलुरू में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसमें अलग-अलग फील्ड की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। शादी के 3 साल बाद अनुष्का-विराट एक बेटी के पिता बने।
बेटी वामिका के जन्म पर विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा था- हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटी हुई है। हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। अनुष्का-विराट की बेटी 'वामिका' का नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है। वामिका दुर्गा जी का ही एक नाम है।
अनुष्का और विराट 8 साल पहले यानी 2013 से एक-दूसरे को जानते थे। शादी से पहले अनुष्का विराट ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, दोनों में से किसी ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आईं थीं। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
ये भी पढ़ें :
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार
Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।