AUS vs ENG: वर्षा से प्रभावित रहा मैच का पहला दिन, कंगारूओं ने तीन विकेट खोकर बनाए 126 रन

Published : Jan 05, 2022, 05:23 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 05:25 PM IST
AUS vs ENG: वर्षा से प्रभावित रहा मैच का पहला दिन, कंगारूओं ने तीन विकेट खोकर बनाए 126 रन

सार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच सिडनी में खेला जा रहा एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच का पहला दिन वर्षा के कारण प्रभावित रहा।   

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच का पहला दिन वर्षा के कारण प्रभावित रहा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने तीन विकेट खोकर 126 रन बनाए। 

जल्दी आउट हुए ओपनर 

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (6 रन) और उस्मान ख्वाजा (4 रन) नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन अपनी बल्लबाजी से मैच की शुरुआत करेंगे। इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 72 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रॉली के हाथों कैच करवाकर चलता किया। दूसरे बल्लेबाज के रूप में उतरे मार्क्‍स हैरिस भी ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं पाए और 38 रन बनाकर गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट को कैच थमा बैठे। वहीं, तीसरे बल्लेबाज मार्नस लाबुस्चागने 59 गेंदो में 28 रन बनाकर गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। 

पहले दिन हो पाया केवल 46.5 ओवर का खेल 

सिडनी टेस्ट मैच का पहला वर्षा के कारण खासा प्रभावित रहा। इसी कारण पहले दिन केवल 46.5 ओवर का ही खेल हो पाया। वर्षा के कारण टॉस में आधे घंटे की देरी हुई। इसके बाद खेल भी आधे घंटे देरी से शुरू हुआ। बीच-बीच में भी वर्षा होती रही जिसके कारण बार-बार मैच में व्यवधान पैदा हुआ। बार-बार आउटफील्ड गीला होने के कारण ग्राउंड स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खराब रोशनी के कारण मैच तय समय से पहले ही खत्म करना पड़ा।  

एशेज सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया 

पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीतकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल वे क्वारंटीन में हैं। उन्होंने तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को खेलने का मौका मिला है, उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में डेब्यू किया है। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Rankings: गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने मारी 3 स्थानों की छलांग, टॉप-10 में दो भारतीय

IND vs SA: रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए शार्दुल ठाकुर के ये खास रिकॉर्ड,जानें- मैच के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास

Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए BCCI ने स्थगित किया रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड