
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल (The National Selection Panel) ने मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) के आगामी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान किया। फिलहाल तीन एकदिवसीय और एकमात्र टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
पाकिस्तान दौर पर सीमित ओवर क्रिकेट के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल सभी आगामी पाकिस्तान दौरे के सीमित ओवरों के मैचों के दौरान दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच खेलने के लिए रिलीज नहीं किया जाएगा और ये 5 अप्रैल के बाद ही टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: 2 साल बाद बेटे जोरावर से मिलकर भावुक हुए शिखर धवन, अपने 'जिगर के टुकड़े' के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद पहली बार तीन टेस्ट मैचों, तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा। टेस्ट खेलने वाली टीम और स्टाफ के सदस्य इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाले हैं। वहीं सफेद गेंद के खिलाड़ी और कर्मचारी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी 20 अंतरराष्ट्रीय के लिए दौरे के बीच में शामिल होंगे।
एनएसपी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "हमने एक प्रतिभाशाली और बहुमुखी टीम को चुना है, जिसमें कई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। मुख्य रूप से 50 ओवर के खेल के लिए एक मजबूती टीम को चुना गया है। हमें अगले 18 महीनों के भीतर दो शॉर्ट-फॉर्म विश्व कप की तैयारी भी करनी है, इसके लिए हमें टीम में अनुभव और जोश दोनों की जरूरत है।"
यह भी पढ़ें: IND vs WI: रोहित ने 84 % मैचों में दिलाई टीम को जीत, 6 साल बाद भारत को बनाया नंबर-1, देखें- ये धांसू रिकॉर्ड्स
जॉर्ज बेली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,, "हमें विश्वास है कि टीम इस दौरे पर सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा कर सकती है और उन महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की ओर अपनी प्रगति जारी रख सकती है। विश्व कप शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है ऐसे में हमें प्रत्येक टूर्नामेंट को तैयारी के लिहाज से देखना होगा।"
सफेद गेंद के चार मैच रावलपिंडी में क्रमशः 29 मार्च, 31 मार्च, 2 अप्रैल और 5 अप्रैल को खेले जाने हैं। आईपीएल 2022 के कार्यक्रम की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसके 26-27 मार्च के आस-पास या सप्ताह के अंत में शुरू होने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी 20 टीम इस प्रकार है:
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें:
साहा के इंटरव्यू और पत्रकार के धमकाने की बीसीसीआई करेगा जांच, जानिए पूरा मामला
वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल का बड़ा धमाका, पहले FC मैच में ही रच दिया इतिहास, मैच में लगे कुल 6 शतक