सार
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार को अपना आधिकारिक टीम लोगो लांच कर दिया। आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी। गुजरात टीम पहली बार आईपीएल के 15वें सीजन में भाग लेगी। पिछले साल हुई नीलामी में सीवीसी कैपिटल्स ने गुजरात टीम का मालिकाना हक हासिल किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार को अपना आधिकारिक टीम लोगो लांच कर दिया। आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी। गुजरात टीम पहली बार आईपीएल के 15वें सीजन में भाग लेगी। पिछले साल हुई नीलामी में सीवीसी कैपिटल्स ने गुजरात टीम का मालिकाना हक हासिल किया था।
टीम लोगो को मुख्य कोच आशीष नेहरा, कप्तान हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा लॉन्च किया गया था। गुजरात टाइटन्स ने पिछले हफ्ते आईपीएल मेगा नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। गुजरात टाइटन्स के दल में नीलामी के बाद 23 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को कम से कम 18 खिलाड़ी टीम में चुनने होते हैं। वहीं अधिकतक खिलाड़ियों की संख्या 25 तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में इस ईवी कंपनी की जर्सी पहनेंगे Gujarat Titans के प्लेयर्स, देखें जबरदस्त प्लान
कप्तान- हार्दिक पंड्या
रिटेन प्लेयर:
हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (8 करोड़)।
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी:
मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), जेसन रॉय (2 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), अभिनव सदारंगनी (2.60 करोड़), राहुल तेवतिया (9 करोड़), आर साई किशोर ( 3 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), ड्रॉमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव ( 1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), जयंत यादव (1.7 करोड़), दर्शन नालकांडे (20 लाख), यश दयाल (3.2 करोड़), बी. साईं सुदर्शन (20 लाख), गुरकीरत सिंह (50 लाख), अल्जारी जोसेफ (2.4 करोड़), वरुण आरोन (50 लाख) और प्रदीप सांगवान (20 लाख)।
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के भगवान' ने थपथपाई 'बिहार के लाल' की पीठ, पहले ही मैच में किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर पाया
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी में ईशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी रहे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में अवेश खान सबसे महंगे पिक बन गए।
सभी फ्रेंचाइजी ने 551.7 करोड़ खर्च कर खरीदे 204 प्लेयर
10 फ्रेंचाइजी ने 204 खिलाड़ियों पर 551.7 करोड़ रुपये खर्च किए। जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी 137 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे। भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बीच, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल का बड़ा धमाका, पहले FC मैच में ही रच दिया इतिहास, मैच में लगे कुल 6 शतक
Kolkata Knight Riders के मालिक शाहरुख खान एक और टीम खरीदने की तैयारी में, अंबानी-अदाणी भी रेस में