सार

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के साथ जुड़कर एथर एनर्जी पूरे देश को युवाओं को लुभाने का प्रयास करेगी। कंपनी देश में अपने ईवी स्कूटर्स का विस्तार करने की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है, ये पार्टनरशिप इसी योजना का एक अंग है। 
 

ऑटो डेस्क । इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) इस आईपीएल में  जलवा बिखेरती नजर आएगी। कंपनी ने गुजरात टाइटन्स के साथ करारा किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नई प्रतिभागी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ Ather Energy ने करार किया है। मल्टी-ईयर पार्टनरशिप में एथर मुख्य प्रतिभागी (Key Partner) होगा। दोनों के बीच पार्टनरशिप इसी साल यानि 2022 के आईपीएल आयोजन से शुरू होगी। गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी Ather Energy की आधिकारिक जर्सी के साथ मैदान पर उतरेंगे। 

आईपीएल की लोकप्रियता को भुनायेगी 
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के साथ जुड़कर एथर एनर्जी पूरे देश को युवाओं को लुभाने का प्रयास करेगी। आईपीएल यूथ में खासा लोकप्रिय है, कंपनी इसके जरिए देश भर में अपनी कंपनी और व्हीकल की पहचान बनाना चाहती है। कंपनी देश में अपने ईवी स्कूटर्स का विस्तार करने की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है, ये पार्टनरशिप इसी योजना का एक अंग है। 

यह भी पढ़ें- अचानक क्यों समुद्र में बहने लगीं सैंकड़ों लग्जरी कारें, सामने आई चौंकाने वाली वजह

आईपीएल में दो नई टीमें हुईं शामिल
गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2022 की उन दो नई टीमों में शामिल हैं जो पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगी। गुजरात के अलावा लखनऊ जायट्स की टीम भी आईपीएल के 15वें सीजन में भाग लेगी। गुजरात टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है, वहीं लखनऊ टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी ग्रुप के पास है। अब तक आईपीएल में आठ टीमें ही खेलती आई हैं, लेकिन इस बार टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। साथ ही मैचों की संख्या भी बढ़कर 74 हो जाएगी। 

गुजरात टाइटंस के कप्तान होंगे हार्दिक पंड्या
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गुजरात टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उनके 15 करोड़ रुपए रुपए में टीम के साथ जोड़ा है। उनके अलावा आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तान के राशिद खान (15 करोड़ रुपए) और शुभमन गिल (8 करोड़ रुपए) को भी चुना है। यह तीनों खिलाड़ियों के लिए केवल दूसरी आईपीएल टीम होगी, जिसमें राशिद सनराइजर्स हैदराबाद से, गिल कोलकाता नाइट राइडर्स से और पांड्या मुंबई इंडियंस से आएंगे। यह पहली बार होगा जब पांड्या आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। 

यह भी पढ़ें- ये है Super Human, कभी देखा है ऐसा फौलादी शख्स, सिर पर हेल्मेट और सीने पर एयरबैग सी सुरक्षा

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं टीम के हेड कोच 
गुजरात टाइटंस ने अपने दल में कई दिग्गजों को जोड़ा है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम का हेड कोच बनाया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका का पूर्व क्रिकेटर गॅरी कर्स्टन को मेंटर बनाया गया है। इसके अलावा विक्रम सोलंकी को क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व ये तीनों आरसीबी के लिए साथ काम कर चुके हैं। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी के लिए टाइटंस शामिल होगी। 

इस राज्य में लगायेगी 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन
इससे पहले अपने कारोबार का विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy ) ने कर्नाटक राज्य में 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार के साथ एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह राज्य में ईवी यूजर्स को फ्री सर्विस देगी। 

ये भी पढ़ें-  2022 Jeep Compass Trailhawk को कंपनी ने Website पर किया लिस्ट, बस इतने दिन में आ जाएगी बाजार में, देखें

हीरो मोटोकॉर्प 420 करोड़ का करेगी निवेश
एथर एनर्जी (Ather Energy) देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करती है। वहीं अब हीरो ने भी इस कंपनी में 420 करोड़ रुपए का निवेश किया  है। 14 जनवरी 2022 को हीरो मोटोकॉर्प ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इंवेस्टमेंट दो चरणों में किया जाएगा।

एथर एनर्जी है टॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता
एथर एनर्जी भारत में टॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में से एक है। यह देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X और 450 Plus (electric scooters 450X and 450 Plus) बेचती है। आने वाले समय में  ओला इलेक्ट्रिक के एस1 और एस1 प्रो (Ola Electric's S1 and S1 Pro) को टक्कर देने के लिए नए व्हीकल लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें-  देश में तेजी से बढ़ रहे EV charging stations, इन 9 शहरों ने तो कर दिया कमाल