भारत 36 रन पर ढेर, अब तक 8 बार टीमें 40 से कम स्कोर पर सिमटीं, 6 बार इंग्लैंड के सामने घुटने टेके

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मैच में 8 विकेट से मात दी। मैच के तीसरे दिन भारत दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन बना सकी। यह भारत का टेस्ट में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

एडिलेड. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मैच में 8 विकेट से मात दी। पहली पारी में 53 रन की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया तीसरे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन बना सकी। यह भारत का टेस्ट में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत ने 46 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 42 रन बनाए थे। उस वक्त भारतीय टीम सिर्फ 17 ओवर में ऑलआउट हो गई थी। 

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 191 रन पर आउट हो गई थी। भारत ने दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन बनाए। मोहम्मद शमी चोटिल होने के चलते रिटायर हो गए थे। भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें
टेस्ट इतिहास में अब तक 8 बार टीमें 40 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई हैं। सबसे ज्यादा द अफ्रीका चार बार 40 रन से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई। वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 6 बार विपक्षी टीमों ने घुटने टेके।

Latest Videos

टीमकितने रन किसके खिलाफ   कब
ऑस्ट्रेलिया26इंग्लैंड1955
द अफ्रीका 30  इंग्लैंड1896
द अफ्रीका30इंग्लैंड1924
द अफ्रीका35इंग्लैंड  1899
द अफ्रीका36ऑस्ट्रेलिया1932
ऑस्ट्रेलिया36  इंग्लैंड1902
इंडिया36ऑस्ट्रेलिया2020
आयरलैंड38इंग्लैंड                    2019


टेस्ट में भारत के 5 सबसे कम स्कोर

स्कोरकिसके खिलाफ कब
36/9*ऑस्ट्रेलिया19 दिसंबर, 2020
42 इंग्लैंड 20 जून, 1974
58ऑस्ट्रेलिया28 नवंबर, 1947
58इंग्लैंड  17 जुलाई, 1952
66 साउथ अफ्रीका26 दिसंबर, 1996

            
96 साल बाद कोई बल्लेबाज पारी में नहीं छू पाया दहाई का अंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का कोई बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया। सिर्फ मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। 96 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक पारी में कोई भी बल्लेबाज 10 रन ना बना सका हो। इससे पहले 1924 में द अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन पर आउट हुई थी। तब द अफ्रीका का कोई बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया था। अफ्रीका की ओर से एच टेलर ने 7 रन बनाए थे। 

डे नाइट टेस्ट में दूसरी बार पहली पारी में पिछड़ने वाली टीम ने जीत हासिल की
यह दूसरा मौका है, जब पहली पारी में पिछड़ने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इससे पहले श्रीलंका ने 2018 में वेस्टइंडीज को मात दी थी। श्रीलंका उस मैच की पहली पारी में 50 रन से पीछे थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk