साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स पर भरोसा जता रहा है बांग्लादेश बोर्ड, दो सप्ताह में दो दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एल्बी मोर्कल (Albie Morkel) को बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) नियुक्त किया। मोर्कल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी हैं जिन्हें पिछले दो हफ्तों के भीतर बीसीबी (BCB) द्वारा नियुक्त किया गया है। हाल ही में  पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 10:50 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 04:52 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एल्बी मोर्कल (Albie Morkel) को बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) नियुक्त किया। मोर्कल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी हैं जिन्हें पिछले दो हफ्तों के भीतर बीसीबी (BCB) द्वारा नियुक्त किया गया है। हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया था। 

बीसीबी ने मोर्कल की नियुक्ति पर क्या कहा 

Latest Videos

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने मंगलवार को मोर्कल के नाम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "ऑलराउंडर ने पहले ही टीम के साथ काम करना शुरू कर दिया है। वह काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं और हमें लगता है कि उनकी कोचिंग से हमारे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।"  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल में इस बार नई भूमिका में नजर आएंगे शेन वॉटसन

बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है बीसीबी 

बांग्लादेश का कोचिंग सेटअप एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश पावर-हिटिंग बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर रहा है। बांग्लादेश पावर-हिटिंग से जूझ रहा है और इस पहलू को सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी सबसे कमजोर कड़ी माना गया है। 

बोर्ड द्वारा हाल ही में जेमी सिडन्स को बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल किया गया है। हाल ही में एलन डोनाल्ड को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। बीसीबी के कोचिंग स्टाफ में स्पिन गेंदबाजी कोच रंगना हेराथ और फील्डिंग कोच शेन मैकडरमोट भी हैं। वर्तमान में खालिद महमूद टीम के निदेशक हैं जबकि रसेल डोमिंगो मुख्य कोच हैं। 

बतौर कोच दूसरी पारी खेलेंगे मोर्कल 

40 साल के मोर्कल के लिए कोच के रूप में यह दूसरी पारी है। 2004 और 2015 के बीच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट, 58 वनडे और 50 टी20 मैच खेले। क्रिकेट से संन्यास के तुरंत बाद वे नामीबिया पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए सहायक कोच बन गए थे। 

यह भी पढ़ें: 

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ले ली जोरदार फिरकी, इस बात से हैं नाराज

World Test Championship में इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

एक टीम ने 200 ओवर में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी कर ठोक दिए 880 रन, 1 दोहरे शतक और 2 शतकों के साथ रच दिया इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts