आईपीएल से पहले लय हासिल करने के लिए यहां पहुंचे हार्दिक पांड्या, सीएसके संशय की स्थिति में

Published : Mar 15, 2022, 02:54 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 02:55 PM IST
आईपीएल से पहले लय हासिल करने के लिए यहां पहुंचे हार्दिक पांड्या, सीएसके संशय की स्थिति में

सार

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में चल रहे भारतीय शिविर में शामिल हो गए हैं। हार्दिक पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद से ही टीम से बाहर हैं। यही वजह है कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में चल रहे भारतीय शिविर में शामिल हो गए हैं। हार्दिक पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद से ही टीम से बाहर हैं। लगातार खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। अब हार्दिक के पास टीम में जगह बनाने का अहम मौका है। 

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के सफेद गेंद वाले खिलाड़ियों के लिए एक कैंप लगाया है। भारतीय टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की फिटनेस का जायजा लेना चाहता था। खिलाड़ियों की फिटनेस की वास्तविक स्थिति जानने के बाद वर्ल्ड कप को लेकर संतुलित टीम बनाने पर जोर दिया जाएगा। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ प्रत्येक खिलाड़ी की फिटनेस पर बारीकी से नजर रखेंगे और उसी के अनुसार आगे टीम के गठन की रणनीति बनाएंगे। 

यह भी पढ़ें: World Test Championship में इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

गुजरात टाइटंस ने की पुष्टि 

गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक के एनसीए में जाने की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, वह बेंगलुरु गए हैं। अहमदाबाद लौटने से पहले वह कुछ दिनों के लिए एनसीए में रहेंगे। एनसीए में कैंप के बाद वे टीम के साथ मुंबई में जल्द ही जुड़ जाएंगे।" 

सीएसके संशय में 

चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर की चोट को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है। सीएसके ने मंगलवार को कहा, "आईपीएल सीजन के लिए ऑलराउंडर दीपक चाहर की उपलब्धता अवधि के बारे में उन्हें अभी भी कोई पुष्टि नहीं है। चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना कर रहे हैं।" 

सीएसके फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, "सीएसके एनसीए से पूरी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही उनके रिप्लेसमेंट पर फैसला करेगा। हम अभी तक उनके विकल्प के बारे में नहीं सोच रहे हैं।" हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में सीएसके ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

यह भी पढ़ें: 

एक टीम ने 200 ओवर में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी कर ठोक दिए 880 रन, 1 दोहरे शतक और 2 शतकों के साथ रच दिया इतिहास

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ले ली जोरदार फिरकी, इस बात से हैं नाराज

भारत के इस स्टार बल्लेबाज को आईसीसी ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ा विवाद, 4 खिलाड़ियों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी