World Test Championship में इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

Published : Mar 15, 2022, 12:45 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 12:46 PM IST
World Test Championship में इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

सार

अश्विन मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन और ब्रॉड के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन भारत के अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में 100 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

पिछले साल टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर थे अश्विन 

अश्विन पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। पिछले सीजन में अश्विन 14 मैचों में 71 विकेट के साथ सत्र का समापन किया था। इस सत्र में अब तक 7 मैचों में 29 विकेट हासिल कर चुके हैं। जिससे बाद अब अश्विन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 21 मैचों में कुल विकेटों की संख्या 100 हो गई है। 

यह भी पढ़ें: एक टीम ने 200 ओवर में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी कर ठोक दिए 880 रन, 1 दोहरे शतक और 2 शतकों के साथ रच दिया इतिहास

इसके साथ ही डब्ल्यूटीसी में विकेटों का शतक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (40) टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठवें स्थान पर हैं। 

भारत ने बेंगलुरू में दूसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से हरा दिया था। मैच में अश्विन ने कुल छह विकेट (30 रन देकर 2, 55 रन देकर 4) लिए थे। इस मैच के दौरान अश्विन (440 विकेट) साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (439 विकेट) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। 

35 साल के अश्विन अब मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), और जेम्स एंडरसन (640 ), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैकग्राथ (563), स्टुअर्ट ब्रॉड (537) और कर्टनी वॉल्श (519) से पीछे हैं। 

अश्विन मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन और ब्रॉड के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन भारत के अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अश्विन भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के 434 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ा था। वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में देश के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। कुल मिलाकर, अश्विन ने 86 टेस्ट मैचों में 442 टेस्ट विकेट लिए हैं, जिसमें 30 बार 4 विकेट और सात बार 10 विकेट के आंकड़े शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Records: भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 40 साल से अजेय है टीम इंडिया, घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत

भारत के इस स्टार बल्लेबाज को आईसीसी ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

विराट कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की नकल, खिलखिताते नजर आए साथी खिलाड़ी, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने