सार
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा। बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में वे भारत की ओर से टॉप स्कोरर थे। पहली पारी में उन्होंने 92 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में उन्होंने 67 रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। श्रेयस अपने प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की करने में जुटे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने फरवरी 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month) पुरस्कार का विजेता घोषित किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को इस बारे में घोषणा की।
श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने क्रमश: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 80 रन की पारी खेली थी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 25 रनों की तेज पारी खेली।
यह भी पढ़ें: आर. अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में दुनिया के 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, स्पिनर्स में चौथे
टी20 सीरीज में यादगार रहा प्रदर्शन
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में और भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें 174.36 के दमदार स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में आउट हुए बिना 204 रन बनाए। उन्होंने तीन मैचों में नाबाद 57 (28), 74 (44) और 73 (45) रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 20 चौके और सात छक्के लगाए थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा। बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में वे भारत की ओर से टॉप स्कोरर थे। पहली पारी में उन्होंने 92 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में उन्होंने 67 रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। श्रेयस अपने प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की करने में जुटे हैं।
रोहित ने श्रेयस को लेकर क्या कहा
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस वहीं से आगे बढ़े, जहां से उन्होंने टी20 सीरीज को खत्म किया था। ऐसा लग रहा था कि वह टेस्ट सीरीज में भी इसी फॉर्म को लेकर चल रहे हैं। उन्हें पता था कि वह रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह ले रहे हैं, लेकिन उनके पास सबकुछ है।"
यह भी पढ़ें:
40 साल पुराने जिस रिकॉर्ड को रोहित और विराट नहीं तोड़ सके उसे ऋषभ पंत ने एक झटके में किया धराशाई
IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास