अब ICC में भी बजेगा 'दादा' का डंका, क्रिकेट समिति के चैयरमैन नियुक्त

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बीसीसीआई (BCCI) के चैयरमैन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पुरुष क्रिकेट समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) की जगह लेंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आईसीसी (ICC) ने पुरुष क्रिकेट समिति (Mens Cricket Committee) का चेयरमैन बनाया है। गांगुली की नियुक्ति 3 सालों के लिए हुई है। इससे पूर्व यह पद भारत के ही पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के पास था। अनिल कंबले 9 सालों तक इस पद पर रहे। उन्होंने 3-3 सालों के तीन कार्यकाल पूरे किए। आईसीसी ने बुधवार को इस बारे में घोषणा की। 

एक अहम फैसले के मुताबिक पुरुष क्रिकेट की तरह ही अब महिला क्रिकेट के लिए भी प्रथम श्रेणी दर्जा और लिस्ट-ए क्वालिफिकेशन को लागू किया जाएगा। इसके अलावा अब आईसीसी महिला समिति को आईसीसी महिला क्रिकेट समिति के रूप में नई पहचान मिली है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव को आईसीसी महिला समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

Latest Videos

बीसीसीआई के साथ आईसीसी भी करेगा करों का भुगतान: 

आईसीसी की ओर से एक अहम ऐलान करों को लेकर भी किया गया है। आईसीसी इस बात पर सहमत हो गया है कि वह बीसीसीआई की कर जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर लेगा। तमाम प्रयासों के बाद भी बीसीसीआई को भारत सरकार से करों में कोई छूट नहीं मिल रही है। अब आईसीसी ने इस बाबत बीच का रास्ता निकालते हुए करों का भगतान करने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई आगामी वर्षों में कई बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा जिनमें 2026 में टी20 वर्ल्ड कप (सह-मेजबान श्रीलंका), 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं। भारत सरकार को इन सभी टूर्नामेंट्स के करों का भुगतान आईसीसी के द्वारा किया जाएगा। 

आईसीसी अध्यक्ष ने क्या कहा...

आईसीसी की ओर से जारी बयान में अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की ओर से लिखा गया, "मुझे आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव गांगुली का स्वागत कर प्रसन्नता हो रही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट फैसले लेने में मदद मिलेगी।" 

इसलिए याद रखे जाएंगे कुंबले: 

आईसीसी में अनिल कुंबले के काम को केवल इसलिए याद नहीं किया जाएगा कि उन्होंने सफलतापूर्वक 3 कार्यकालू पूरे किए। उन्होंने बीते 9 सालों में कई अहम सुधार किए। उन्होंने डीआरएस (DRS) का नियमित और निरंतर इस्तेमाल से लेकर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निपटने के लिए मजबूत प्रक्रिया अपनाकर खेल के स्तर को ऊंचा किया। अपने कार्यकाल के दौरान कुंबले किसी विवाद में नहीं फंसे। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ T20: कीवियों के खिलाफ ये 11 भारतीय खिलाड़ी उतर सकते हैं मैदान में

1996 में भारत और श्रीलंका के साथ पाक बना था ICC टूर्नामेंट का होस्ट, Aus,WI ने अपनी टीम भेजने से किया था इनकार

Yusuf Pathan Birthday: जिससे मांगी मर्ज की दवा, उसी को दिल दे बैठा पठान ब्रदर, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल