कप्तानी विवाद पर बयानबाजी के लिए Virat Kohli को नोटिस भेजने वाली बात को Sourav Ganguly ने बताया गलत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिनमें कहा गया था कि वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से पहले विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उन रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिनमें कहा गया था कि वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से पहले विराट कोहली ( Virat Kohli) को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा कि इस बात में सच्चाई नहीं है कि मैं विराट कोहली को नोटिस भेजना चाहता था। 

दरअसल गुरुवार को यह खबर सामने आई थी कि सौरव गांगुली साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम की रवानगी से पहले विराट कोहली को नोटिस भेजने वाले थे। सचिव जय शाह के समझाने के बाद यह फैसला टाल दिया गया था। मामला कप्तानी विवाद के बाद सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच चले विवाद से जुड़ा था। गांगुली ने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका गया, लेकिन विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें किसी ने नहीं रोका था। विराट ने यह भी दावा किया था कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के महज 90 मिनट पहले उन्हें इस बारे में बताया गया। 

Latest Videos

विराट की इस बयानबाजी से गांगुली नाराज थे। गांगुली विराट को शो कॉज नोटिस भेजने वाले थे। BCCI के आधे से ज्यादा पदाधिकारी विराट को नोटिस भेजे जाने के पक्ष में थे, लेकिन एक तबका ऐसा करने के खिलाफ था। सचिव जय शाह नहीं चाहते थे कि विराट को नोटिस भेजकर मामले को और आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने गांगुली से बात की और इसके बाद नोटिस नहीं भेजने का फैसला किया गया।

एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान बने रहना चाहते थे कोहली
कोहली ने कहा था कि वह टी-20 कप्तानी छोड़ने के बावजूद एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहना चाहते थे। हालांकि, उन्हें एकदिवसीय टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया। चयनकर्ताओं ने कहा था कि सफेद गेंद क्रिकेट (50 ओवर और 20 ओवर के मैच) में वे दो कप्तान नहीं चाहते थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी अचानक छोड़ दी थी।

 

ये भी पढ़ें

Team India की हार पर ट्रेंड हुआ #BCCIPolitics, फैंस बोले-"भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करना बंद करो BCCI"

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बनाई

IND vs SA: केएल राहुल की आंखों से बरसे अंगारे, मैच के दौरान कप्तान और ऋषभ पंत के बीच दिखी तालमेल की कमी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat