सारी अटकलों पर अब विराम लग चुका है और बीसीसीआई को नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। जैसा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई के नए अधयक्ष की कुर्सी पर इस बार रोजर बिन्नी ही बैठेंगे क्योंकि वे इकलौते व्यक्ति थे जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन किया था।
Roger Binny BCCI President. 1983 की विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है। सौरभ गांगुली की जगह रोजर बिन्नी अब दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमान संभालेंगे। 67 वर्षीय रोजर बिन्नी को मुंबई में हुई वार्षिक आम बैठक के दौरान जय शाह के साथ निर्विरोध चुना गया। जय शाह को लगातार दूसरी बार बीसीसीआई सचिव के पद पर चुना गया है। बोर्ड के सभी सदस्य निर्विरोध ही चुने गए हैं जिनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया शामिल हैं।
अगले महीने चुना जाएगा आईसीसी अध्यक्ष
भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय मैच खेलने वाले बिन्नी अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले कार्यभार संभालेंगे। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की अध्यक्षता पर कोई चर्चा नहीं हुई। अगले महीने मेलबर्न में होने वाली बोर्ड बैठक के दौरान आईसीसी के अगले अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाना है। एजीएम में भाग लेने वाले राज्य इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि जहां तक आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि का सवाल है तो यह पदाधिकारियों द्वारा तय किया जाएगा। आईसीसी की अध्यक्षता पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में सिर्फ एजेंडे पर चर्चा की गई।
अरुण धूमल बने आईपीएल चेयरमैन
निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल को अविषेक डालमिया के साथ आईपीएल संचालन परिषद में चुना गया था। धूमल बृजेश पटेल की जगह आईपीएल के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि आम निकाय के सदस्यों ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के लिए निवर्तमान पदाधिकारियों, आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों और पार्षदों के प्रयासों की सराहना की है। एमकेजे मजूमदार को बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल में जनरल बॉडी के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है।
महिला आईपीएल को मंजूरी
आम सभा की मीटिंग में महिला आईपीएल को भी मंजूरी दे दी गई है, जिसमें पांच टीमें शामिल होंगी और यह मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी। एक सूत्र ने कहा कि टीमों को कैसे बेचा जाएगा और टूर्नामेंट कैसे आयोजित किया जाएगा, यह जल्द ही जीसी द्वारा तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें