Children's Day 2021: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
स्पोर्ट्स डेस्क : हर साल 14 नवंबर के दिन चिल्ड्रंस डे (Children's Day) मनाया जाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी, जिन्हें बच्चों से बहुत प्यार था। उनके जन्मदिन पर यह दिन बच्चों के लिए समर्पित होता है। इस दिन लाखों-करोड़ों लोग अपने बच्चों को चिल्ड्रंस डे की बधाई दे रहे हैं। उन्हीं में से कुछ भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल है, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चों को चिल्ड्रंस डे की बधाई दी। आइए, आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर से लेकर सुरेश रैना तक ने किस तरह अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर कर उनके लिए अपना प्यार दिखाया...
सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि, 'सभी बच्चों को Childrens Day की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ग्रेसिया और रियो तुम दोनों मेरी जिंदगी को हर रोज खूबसूरत बनाते हो, तुम्हारी खुशी से बढ़कर कोई कीमती नहीं है! ढेर सारा प्यार...'
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन अपने दोनों बच्चों से बेइंतहा प्यार करते हैं। इसका उदाहरण वह हर मौके पर देते रहते हैं। बाल दिवस के मौके पर भी उन्होंने अपने दोनों बच्चों के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर लिखा कि 'हम सब के अंदर एक बच्चा है! हैप्पी चिल्ड्रन्स डे।'
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, जो इसी साल मां बनी है, उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा कि, 'आप के अंदर के बच्चे को बाल दिवस की शुभकामनाएं जो बच गई।'
आईपीएल फ्रेंजाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर टीम के खिलाड़ियों के बच्चों की फोटोज शेयर कर लिखा कि, 'इन सबसे प्यारे क्लिक के साथ बाल दिवस मनाएं! इन तस्वीरों में रोहित शर्मा की बेटी समायरा समेत हार्दिक का बेटा अगस्त्य भी नजर आ रहा है।'
ये भी पढ़ें- VVS Laxman बनेंगे NCA के प्रमुख, इस दिग्गज खिलाड़ी की बात मानकर स्वीकार किया पद