श्रीलंका ने इस खिलाड़ी को नियुक्त किया हेड कोच, इंग्लैंड टीम को भी दी है कोचिंग

Published : Apr 09, 2022, 05:53 PM IST
श्रीलंका ने इस खिलाड़ी को नियुक्त किया हेड कोच, इंग्लैंड टीम को भी दी है कोचिंग

सार

क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) इंग्लैंड के भी हेड कोच थे। अब उन्हें श्रीलंका राष्ट्रीय पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें कि क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (sri Lanka Cricket ) ने क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को राष्ट्रीय पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। वो दो सालों तक टीम के मुख्य कोच रहेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज (Test series against Bangladesh) के दौरान वो अपना कार्यभार संभालेंगे। बतौर कोच ये उनकी पहली सीरीज होगी।  कोच नियुक्त होने के बाद सिल्वरवुड ने कहा- मैं श्रीलंका के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं कोलंबो जाने का और इंतजार नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में आए रवि शास्त्री, कहा- ये मजाक नहीं ऐसे खिलाड़ी को लाइफ टाइम बैन करो

उन्होंने कहा, श्रीलंका के पास अनुभवी खिलाड़ी है। मैं जल्द ही खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलने के लिए उत्सुक हूं। एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा ने भी सिल्वरवुड को बधाई दी। उन्होंने कहा कि "हमें क्रिस को राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। वह एक बेहद अनुभवी कोच हैं।

इसे भी पढ़ें- IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

इससे पहले इंग्लैड के थे कोच
सिल्वरवुड को अक्टूबर 2019 में इंग्लैंड का हेड कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ शेज में इंग्लैंड की करारी हार के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था। अब श्रीलंका टीम ने उन्हें अपना हेड कोच नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें- जब नशे में धुत एक खिलाड़ी ने 15वें माले से युजवेंद्र चहल को लटका दिया था उल्टा, ऐसा था उनका रिएक्शन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पद छोड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि इस टीम का कोच बनना मरे लिए सम्मान की बात थी। उनके क्रिकेट जीवन की बात करें तो उन्होंने 6 टेस्ट मैच और 7 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में 11 और एकदिवसीय मैच में 6 विकेट लिए थे।  

PREV

Recommended Stories

शुभमन गिल T20 World Cup 2026 से क्यों हुए बाहर? ये हैं 3 सबसे बड़ी वजह
T20i WC 2026: ईशान किशन ने इन 3 खिलाड़ियों का बिगाड़ दिया खेल