धोनी को ट्रोल करने पर CSK ने पीटरसन को दिया करारा जवाब, लिखाः कभी कभी फील्डरों की जरूरत नहीं पड़ती

Published : Apr 19, 2020, 02:34 PM IST
धोनी को ट्रोल करने पर CSK ने पीटरसन को दिया करारा जवाब, लिखाः कभी कभी फील्डरों की जरूरत नहीं पड़ती

सार

पीटरसन ने धोनी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा था "धोनी आप मेरे लिए एक फील्डर वहां पर क्यों नहीं खड़ा कर देते, आपके खिलाफ रन बनाना काफी आसान है।"  दरअसल पीटरसन धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे थे। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में खेल से जुड़े इवेंट रद्द हो चुके हैं और सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ये सभी खिलाड़ी खासे एक्टिव हैं और एक दूसरे के साथ लाइव चैट कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपने रोज के जीवन की फोटो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी यहां पर भी एक दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए उनकी कप्तानी का मजाक बना दिया। पीटरसन के ट्वीट के जवाब में चेन्नई की टीम ने उनकी बल्लेबाजी का ही मजाक बना दिया। 

पीटरसन ने धोनी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा था "धोनी आप मेरे लिए एक फील्डर वहां पर क्यों नहीं खड़ा कर देते, आपके खिलाफ रन बनाना काफी आसान है।"  दरअसल पीटरसन धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे थे। 

पीटरसन के पोस्ट पर चेन्नई की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि कभी कभार आपको फील्डर की जरूरत नहीं होती। साथ में चेन्नई की टीम ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें धोनी पीटरसन को स्टंप आउट कर रहे हैं। 

धोनी को सबसे अच्छा कप्तान मानते हैं पीटरसन 
मजाक के लिए पीटरसन भले ही धोनी की कप्तानी को ट्रोल करते हों, पर वो उन्हें सबसे अच्छा कप्तान मानते हैं। उनका मानना है कि जिस तरह से धोनी ने चेन्नई और भारतीय टीम की कप्तानी की है और दोनों टीमों को जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वह कर पाना किसी और खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उम्मीदों के भार के साथ धोनी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह लाजवाब है।   

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11