क्या विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली फ्रेंड हैं ये क्यूट गर्ल ? दोनों की फोटो हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

डेनिएल डिविलियर्स ने कुछ समय पहले अपनी बेटी येंते की एक तस्वीर एक अन्य बेबी के साथ पोस्ट की और फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि यह अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी वामिका और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ फैमिली फोटोज पोस्ट कीं। दरअसल, 11 जुलाई को कोहली और अनुष्का की बेटी वामिका (Vamika) 6 महीने की हो गईं। इस मौके पर अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ सेलीब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा कि- 'उनकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है! मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरा उतर सकते हैं जिसके साथ आप हमें देखते हैं, नन्ही सी। हम तीनों को 6 महीने मुबारक हो।' हालांकि अनुष्का ने वामिका के चेहरे का खुलासा नहीं किया, लेकिन फैंस उनके बाएं हाथ की कलाई में बच्ची का ब्रेसलेट देख सकते थे, जिससे कयास लगाए जा रहे है, कि वामिका की फर्स्ट फ्रेंड कौन हैं ?

ये हैं वामिका की फर्स्ट फ्रेंड !
इस फोटो में वामिका को डैडी विराट कोहली ने पकड़ रखा और उसका फेस कोहली के साइड है। लेकिन वामिका के बाएं हाथ में एक कलाई में एक बैंड देखा जा सकता है। एबी डिविलियर्स की वाइफ डेनिएल डिविलियर्स (Danielle De Villiers) ने 20 मई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में उनकी बेटी येंटे और एक अन्य बच्ची शामिल थी। डेनियल ने कैप्शन में लिखा, "बेबी हग्स एंड कडल्स उसके पहले दोस्त के साथ"। फैंस ने सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए कि येंते की पहली दोस्त असल में वामिका है, क्योंकि इस फोटो में येंते के साथ आराम से लेटी हुई बच्ची भी बाएं हाथ की कलाई पर इसी तरह का ब्रेसलेट पहने नजर आ रही है। 

विराट-एबी का याराना
क्रिकेट में एबी डिविलियर्स (AB DE Villiers) और विराट कोहली की दोस्ती मिसाल दी जाती है। दोनों लंबे समय से आईपीएल में एक ही फ्रेंजाइजी के लिए साथ खेल रहे हैं। कोहली और एबी के साथ ही दोनों की पत्नियां भी बहुत अच्छी फ्रेंड हैं। अक्सर आईपीएल के दौरान कोहली और डिविलियर्स परिवार एक साथ नजर आते हैं।

हमउम्र हैं एबी और कोहली की बेटी
एबी डिविलियर्स नवंबर 2020 में तीसरी बार पिता बने थे। वहीं, कोहली जनवरी 2021 में पहली बार पिता बने हैं। हमउम्र होने के साथ ही एक ही बर्थडेट शेयर करती हैं। जी हां, वामिका कोहली और येंते डिविलियर्स  (Yente de Villiers) का जन्म 11 तारीख को हुआ था। बस दोनों के बर्थ में 2 महीने का फर्क है लेकिन डेट सेम है।

ये भी पढ़ें- जब सेल्फी क्लिक करने में बिजी थी अनुष्का तो सामने बैठे ये कर रहे थे विराट कोहली, चश्में में दिखीं उनकी झलक

विराट कोहली से आगे निकाला पाकिस्तान का ये बल्लेबाज, ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि