कौन है पाकिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद, डेब्यू मैच में झटके 7 विकेट, 145 साल में दूसरी बार ये कारनामा

पूरी दुनिया इस वक्त टॉप के लेग स्पिनर की कमी से जूझ रही है। ऐसे में पाकिस्तान के मिस्ट्री लेग स्पिनर अबरार अहमद ने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार प्रदर्शन करके सबको चौंका दया है। अबरार डेब्यू मैच में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर बने हैं और यह कारनामा 145 साल के इतिहास में दूसरी बार हराया गया है।
 

Who Is Abrar Ahmed. पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन करिश्मा हो गया है। पाक के लिए डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय लेग स्पिनर अबरार अहमद ने पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने डेब्यू मैच में ही 7 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो 145 के क्रिकेट इतिहास में पहले मैच में 7 विकेट लेने वाले वे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इनसे पहले यह कारनाम 1950 में वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर अल्फ वैलेंटाइन ने किया था। 72 साल बाद यह धमाका करने वाले अबरार दूसरे प्लेयर बने हैं। टेस्ट क्रिकेट के 145 साल की हिस्ट्री में ये दो खिलाड़ी ही हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में 7 विकेट झटके हैं। 

कौन हैं अबरार अहमद
24 साल के लेग स्पिनर अबरार अहमद का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ। टेनिस बॉल क्रिकेट से सफर की शुरूआत करने वाले इस युवा खिलाड़ी ने पहले ही मैच में ऐसा धमाका किया जिसकी गूंद दुनिया भर में सुनाई दे रही है। अबरार के क्रिकेट करियर की शुरूआत कराची के लोकर टूर्नामेंट से हुई। तब उन्होंने 53 विकेट लेकर टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम को चैंपियन बनाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 14 मैच खेलने वाले इस प्लेयर ने 76 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान की टी20 लीग पीएलएल में वे कराची किंग्स की तरफ से खेलते हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर बेहद लोकप्रिय भी हैं।

Latest Videos

लगा पूरी इंग्लिश टीम समेट देंगे
मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक वक्त तो ऐसा लगा कि अबरार अहमद अकेले दम पर ही पूरी इंग्लिश टीम को पवैलियन भेज देंगे। हालांकि 3 विकेट जाहिद महमूद ने लिए और बाकी के 7 विकेट अबरार ने चटकाए। अबरार की गेंदबाजी का ही करिश्मा था कि पहले दिन इंग्लैंड की टीम 281 रनों पर सिमट गई। अबरार ने पहला विकेट 38 के स्कोर पर जैक क्रावले को आउट करके लिया। इसके बाद बेन डकेट, आली पॉप, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, विल जैक्स, राबिन्सन, जैक लीच जैसे प्लेयर को लगातार अंतराल पर आउट करते रहे। अबरार ने अकेले दम पर इंग्लिश खेमे में हड़कंप मचा दिया।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 के लिए BCCI करेगा बड़ा बदलाव, लेकिन कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं बन पाएगा इसका हिस्सा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज