AUS vs ENG: इंग्लिश क्रिकेट फैंस की 'गंदी बात' पर जॉनी बेयरस्टो को आया गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

Published : Jan 08, 2022, 10:48 AM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 12:06 PM IST
AUS vs ENG: इंग्लिश क्रिकेट फैंस की 'गंदी बात' पर जॉनी बेयरस्टो को आया गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

सार

इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सिडनी टेस्ट के दौरान अपशब्द कहने वाले प्रशंसकों को करारा जवाब दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने खुद को और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को मैच के दौरान अपशब्द कहने वाले प्रशंसकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने उन उद्दंड क्रिकेट फैंस को लेकर कहा, "कई बार लोग हदें पार कर जाते हैं। ये किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं है। खेल भावना के तो पूरी तरह से विपरित है।" 

कभी-कभी कुछ प्रशंसक हदें पार कर जाते हैं

जॉनी बेयरस्टो प्रशंसकों के इस व्यवहार से खासे नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा, "यह अच्छा नहीं है और न इसकी जरूरत है। हम वहां अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए। दुर्भाग्य से कभी-कभी कुछ प्रशंसक हदें पार कर जाते हैं। इसलिए कभी-कभी इसके लिए आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।"  

 

 

ये है पूरा मामला 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन चाय ब्रेक के दौरान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ प्रशंसकों ने उन्हें अपशब्द कहे। प्रशंसकों के इस व्यवहार से दोनों इंग्लिश क्रिकेटर काफी आहत हुए थे। इस बात की पुष्टि एक मीडिया संस्थान द्वारा जारी एक वीडियो में हुई थी। 

बेयरस्टो ने जमाया टेस्ट करियर का 7वां शतक 

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स (66) के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने मार्क वुड (39 रन) के साथ छठे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 72 रन जोड़े। इस शानदार शतकीय पारी में उन्होंने 158 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जमाए। ये उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा। बेयरस्टो के शतक की बदौलत ही इंग्लैंड पहली पारी में 294 तक पहुंचने में कामयाब रहा। बेयरस्टो की पारी के बावजूद इंग्लैंड पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 122 रनों से पिछड़ गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की कोच द्रविड़ को सलाह, तीसरे मैच में लेने होंगे कड़े फैसले

जोहानसबर्ग में 29 साल में पहली बार मिली हार, शार्दुल ने रचा इतिहास, देखें- IND vs SA मैच में 5 दिन के खास पल

Richest Sports Personality: ये हैं दुनिया की 30 सबसे अमीर स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी, विराट कोहली सबसे अमीर क्रिकेटर

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral
IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड