सार
बॉस्केटबॉल लीजेंड माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) बीते साल सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी बने हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना (Corona) काल में कई खेल टूर्नामेंट प्रभावित रहे। जिसके चलते खिलाड़ियों की कमाई पर इसका काफी असर पड़ा। वहीं कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऐसी भी रही जिन्होंने इस दौरान जमकर पैसा कमाया है। दुनियाभर की स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी की कमाई पर नजर डाली जाए तो कई हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बॉस्केटबॉल लीजेंड माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी बने हैं। उनकी नेटवर्थ पर नजर डाली जाए तो वह 2.2 बिलियन डॉलर के आसपास बैठती है।
58 वर्षीय माइकल जोर्डन की नेटवर्थ पर नजर डाली जाए तो वह 2.2 बिलियन डॉलर के आसपास बैठती है। बॉस्केटबॉल के परिचायक कहे जाने वाले सुपरस्टार जॉर्डन के नाम एनबीए (NBA) में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने अपने शानदार बॉस्केटबॉल करियर के दौरान 6 एनबीए चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा अपने 15 एनबीए सीजन के दौरान उन्होंने 5 एनबीए एमवीपी पुरस्कार भी जीतकर इस खेल में अपनी बादशाहत कायम की।
टॉप-30 में एक भी क्रिकेटर नहीं
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। भारतीय खेल प्रेमियों को अक्सर यही लगता है कि भारतीय क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी होंगे। लेकिन सभी भारतीयों को जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे अमीर टॉप-30 स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी में दुनिया का एक भी क्रिकेटर नहीं है। इस सूची में न तो भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम है और न ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahenra Singh Dhoni) का।
विराट कोहली की नेट वर्थ
विराट कोहली की कुल संपत्ति $127 मिलियन डॉलर के करीब है। इसे भारतीय रुपयों के हिसाब से देखा जाए तो यह लगभग 950 करोड़ रुपए के लगभग बैठता है। उनकी सालाना आमदनी करीब 130 करोड़ रुपये है। विराट दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से हर साल 178.77 करोड़ के करीब कमाते हैं। टीम इंडिया के कप्तान Wrogn, One8, Puma, Audi, MRF, Colgate और Palmolive जैसे प्रमुख ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर हैं।
ये हैं दुनिया के 30 सबसे अमीर एथलीट
1. माइकल जॉर्डन- नेट वर्थ 2.2 बिलियन डॉलर
2. विंस मैकमोहन- नेट वर्थ 1.6 बिलियन डॉलर
3. इयॉन टिरिएक-नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर
4. एना कास्प्रेक- नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर
5. टाइगर वुड्स-नेट वर्थ 800 मिलियन डॉलर
6. इदी जॉर्डन-नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर
7. जूनियर ब्रिजमैन- नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर
8. लियोनेल मेसी- नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर
9. मैजिक जॉनसन- नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर
10. माइकल शूमाकर-नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर
11. रोजर स्टुबाक- नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर
12. क्रिस्टियानो रोनाल्डो- नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर
13. लेब्रॉन जेम्स- नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर
14. डेविड बैकहम- नेट वर्थ 450 मिलियन डॉलर
15. फ्लॉयड मेयवेदर- नेट वर्थ 450 मिलियन डॉलर
16. रोजर फेडरर- नेट वर्थ 450 मिलियन डॉलर
17. ग्रेग नॉर्मन- नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर
18. जैक निकलॉस- नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर
19. फिल मिकेलसन- नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर
20. फिल शैकिले ओ नील-नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर
21. ड्वेन जॉनसन- नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर
22. विनी जॉनसर- नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर
23. एलेक्स रोड्रिग्स- नेट वर्थ 350 मिलियन डॉलर
24. डेल अर्नहार्ट- नेट वर्थ 300 मिलियन डॉलर
25. जॉर्ज फॉर्मन- नेट वर्थ 300 मिलियन डॉलर
26. लुइस हैमिल्टन-नेट वर्थ 285 मिलियन डॉलर
27. फर्नांडो अलोंसो- नेट वर्थ 260 मिलियन डॉलर
28. गैरी प्लेयर- नेट वर्थ 260 मिलियन डॉलर
29. ग्रांट हिल-नेट वर्थ 250 मिलियन डॉलर
30. किमी रीकोनेन- नेट वर्थ 250 मिलियन डॉलर
यह भी पढ़ें:
दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने सिखाया अनुशासन का पाठ
Virat Kohli ने अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए लिखी दिल को छू लेने वाली बात