सार

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी। विराट ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मां सरोज कोहली (Saroj Kohli) को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपनी मां के साथ वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की। विराट कोहली ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां।' विराट के फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ही देर में उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

 

View post on Instagram
 

 

स्वर्ण मंदिर की है तस्वीर 

विराट कोहली ने अपनी मां के साथ जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है वह अमृतसर स्थित गोल्डन स्वर्ण मंदिर की है। विराट साल 2016 में अपने परिवार के साथ सिखों से सबसे बड़े धर्म स्थल स्वर्ण मंदिर गए थे। तब उन्होंने अपनी मां के साथ इस खास पल को कैमरे में कैद किया था। विराट अपनी के बेहद करीब हैं और वह सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपनी पुरानी यादों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। विराट इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं और उनकी मां दिल्ली में उनके घर पर। 

चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए विराट 

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग के वांडरर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं। विराट पीठ में जकड़न के चलते दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथो में है। फिलहाल भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।  

100वां टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेलेंगे या भारत में 

सेंचुरियन टेस्ट विराट कोहली के टेस्ट करियर का 99वां टेस्ट मैच था। अब अगर वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलते हैं तो वो उनका 100वां टेस्ट होगा। अगर वे इस मैच को नहीं खेल पाते हैं तो फिर वे श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। 

वांडरर्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 240 रनों का लक्ष्य 

भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारतीय टीम 60.1 ओवर बल्लेबाजी कर 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए थे। भारतीय टीम वांडरर्स के मैदान पर आज तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैदान में भारत ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे। 

यह भी पढ़ें: 

Women World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा, पाक के खिलाफ होगा पहला मैच

TEAM INDIA को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट, SA को जीत के लिए 122 रनों की दरकार, जानें- तीसरे दिन क्या कुछ रहा खास

IND vs SA: सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की खिंचाई की, कहा- 'जिम्मेदारी का बोध होना चाहिए'