कोहली यंग ब्रीगेड के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, कहा- भारत के पास खिलाड़ी बनाने की मशीन है

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भी क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा की खूब तारीफ की और कहा कि भारत पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन देने और हर फॉर्मेट में युवाओं को बनाने की मशीन है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 6:05 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 01:25 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने अंग्रेजों को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद हर तरफ उनकी जीत के कसीदें पढ़े जा रहे है और जिस तरह क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने डेब्यू मैच में कमाल करके दिखाया उसके बाद उनकी भी तारीफ हर जगह की जा रही है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने भी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की खूब तारीफ की और कहा कि भारत पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन देने और हर फॉर्मेट में युवाओं को बनाने की मशीन है।

अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम-उल-हक ने वीडियो जारी कर कहा कि “मुझे लगता है कि भारत ने नए खिलाड़ियों को बनाने के लिए किसी प्रकार की मशीन बनाई है। पहले वनडे मैच में भी 2 खिलाड़ियों ने शानदार डेब्यू किया। यह सीनियर क्रिकेटरों के लिए इशारा है कि आपको टीम में बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है ” इंजमाम ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से भारत के युवा खिलाड़ियों में मैच जीतने की क्षमता को नोटिस कर रहे हैं जो इंग्लैंड की मौजूदा सीरीज में भी जारी है।

पिछले 6 महीने में ये रहे भारत के स्टार प्लेयर
उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि पिछले छह महीनों में शुभमन गिल, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन ने पहले मैच और पूरी सीरीज में अपनी छाप छोड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में अपने आप को साबित किया। इसके बाद क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले वनडे मैच में जीत हासिल की।

वनडे में छाए क्रुणाल और प्रसिद्ध
23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में ही क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 58 रन बनाए और 1 विकेट भी हासिल किया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को उस समय विकेट दिलाया, जब ये मैच भारत के हाथ से निकलता जा रहा था। उन्होंने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए, जिसने वनडे डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लिए है।

Share this article
click me!