जब इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा से पूछा- कैसे हो भइया, तो उन्होंने किया गंदा इशारा

रोहित शर्मा कोरोना टेस्ट से इतना परेशान हो गए, कि अपनी मिडिल फिंगर तक दिखा दी। ऋषभ पंत ने एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें रोहित कोरोना का टेस्ट करवाते हुए नजर आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 3:25 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पुणे में वनडे सीरीज खेल रही है। कोरोनाकाल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उन्हें कई तरह के प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ता है। इन्हीं में से एक है रेगुलर कोविड-19 का टेस्ट, जिससे खिलाड़ियों को गुजरना पड़ता है। लेकिन हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit sharma) इस टेस्ट से इतना परेशान हो गए, कि अपनी मिडिल फिंगर तक दिखा दी। दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें रोहित कोरोना का टेस्ट करवाते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहित ने इस तरह पंत को दिया रिएक्शन
हुआ कुछ इस तरह की, जब रोहित शर्मा कोविड टेस्ट करवा रहे थे, तो ऋषभ पंत वीडियो बनाकर रोहित को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। टेस्ट कराने के बाद पंत ने रोहित से पूछा कैसे हो भइया, तो रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए मिडिल फिंगर दिखा दी। रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

दूसरे वनडे के लिए टीम कर रही तैयारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम पूरे जोश में नजर आ रही है। 26 मार्च को होने वाले दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है। श्रेयस अय्यर के बाहर होने से टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में चेंज नजर आ सकता है। हालांकि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पंत को जगह मिलना तय है। बता दें कि पहले मैच में भारत 66 रनों से इंग्लैंड से जीती थी। इससे पहले टेस्ट और टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी।

Share this article
click me!