Ashes Series: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान, स्मिथ को उपकप्तानी

Published : Nov 26, 2021, 12:19 PM ISTUpdated : Nov 26, 2021, 12:49 PM IST
Ashes Series: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान, स्मिथ को उपकप्तानी

सार

तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टेस्ट टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।   

स्पोर्ट्स डेस्क: एशेज सीरीज (Ashes Series) से दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम को नया कप्तान मिल गया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। कमिंस इससे पहले टीम के उपकप्तान थे। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बतौर कप्तान कमिंस की पहली सीरीज प्रतिष्ठित एशेज होगी। 

 

 

एशेज सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। कमिंस रे लिंडवाल के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। एक हफ्ते पहले टिम पेन ने एक पुराने विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 

कप्तानी मिलने के बाद कमिंस ने क्या कहा...

कंगारू टीम की कप्तानी मिलने से पैट कमिंस काफी खुश हैं उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं इस पद को स्वीकार करके अच्छा महसूस कर रहा हूं। स्टीव और मैं कप्तान के रूप में, इस टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ी और हमारे माध्यम से आने वाली कुछ युवा प्रतिभाओं के साथ हम मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।"  

स्मिथ ने क्या कहा...

टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर स्टीव स्मिथ ने कहा, "मैं टीम की उपकप्तानी में वापसी करके खुश हूं और पैट की हर तरह से मदद करने के लिए तत्पर हूं। पैट और हम लंबे समय तक एक साथ खेले हैं, इसलिए हम मैदान पर अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं। हम भी अच्छे दोस्त हैं। एक टीम के रूप में, हम क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और वास्तव में एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेना चाहते हैं।" 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के प्रमुख निक हॉकले ने पैट को कप्तान बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, "पैट एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने साथियों से और उपलब्धियों के लिए मैदान पर और बाहर दोनों जगह बहुत सम्मान पाया है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पैट और स्टीव को टीम की तरफ से पूरा समर्थन दिया जाएगा।" 

स्मिथ को टीम में फिर से मिला सम्मान: 

स्टीव स्मिथ को टीम में फिर से सम्मान मिला है। इससे पूर्व साल 20218 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे स्मिथ को गेंद से छेड़छाड़ करने के बाद न केवल कप्तानी से हटा दिया गया था बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया गया था। यह मामला काफी चर्चा में रहा था इसे 'सैंडपेपर-गेट' कांड के नाम से भी जाना जाता है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 2: दूसरे दिन लड़खड़ाई भारतीय टीम, श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में जड़ा शतक

IND vs NZ 1st Test Day 2: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय

IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल

PREV

Recommended Stories

23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल की कमाई देख घूम जाएगा दिमाग, कभी टेंट में बिताते थे रात!
48 गेंद 100 रन..., यशस्वी जायसवाल ने ठोका धुआंधार शतक, शुभमन गिल के लिए बने बड़े सिरदर्द