शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए हरभजन सिंह, एक खास घटना का जिक्र कर दिखाए अपने जज्बात

शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ही उनसे अधिक विकेट (800) लिए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की इस माह की शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। खेल जगत के लिए ये बेहद दुखद घटना थी, खासकर उन लोगों के लिए जो वॉर्न के खेल को पसंद करते थे या उन्हें अपना आदर्श मानते थे। इन्हीं में से एक हैं भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)। हरभजन ने दिवंगत वॉर्न से जुड़ी एक घटना को याद किया है। 

हरभजन सिंह ने कहा, "मैं शेन वॉर्न के खेल का प्रशंसक रहा हूं। जिस तरह से उन्होंने लेग स्पिन की कला का विकसित किया और पूरी दुनिया में प्रचारित किया वह सचमुच अद्भुत है। शेन वॉर्न ने हमेशा खेल के स्तर को ऊपर उठाया है। यही वजह है कि दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों फैन हैं, निश्चित रूप से उनमें से मैं भी एक हूं।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित शर्मा ने मारे हैं विराट से 17 छक्के ज्यादा, चौकों के मामले में कोहली अव्वल, देखें- रोचक आंकड़े

वॉर्न ने समझा मैं उन्हें घूर रहा हूं...

हरभजन ने वॉर्न से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, "बात 2001 की है जब ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में खेल रही थी। तब मैं नया-नया ही आया था, चूंकि मैं वॉर्न का फैन था तो बस उन्हें ही देखे जा रहा था। वॉर्न ने इस बात को गलत समझा। उन्हें लगा कि मैं उन्हें घूर रहा हूं। वे मेरे पास आए और मुझे कहा कि तुम मुझे घूर क्यों रहे हो? तब मैंने उन्होंने समझाया कि मैं उनका फैन हूं। पहली बार आपके सामने खेल रहा हूं, ये मेरा सपना था जिसे मैं आज सच होते देख रहा हूं।" 

आपको अभी लंबा रास्ता तय करना है...

भज्जी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, तब वॉर्न ने मुझे कहा 'थैंक्स मेट'। बस तभी से हम दोनों के बीच एक अच्छा तालमेल सा बन गया। इसके बाद जब मैंने उस सीरीज में 32 विकेट लिए तब उन्होंने मेरे पास आकर मुझे इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा, 'अच्छा किया दोस्त। आपको अभी लंबा रास्ता तय करना है। वॉर्न के साथ उन यादों को मैं कभी नहीं भूल सकता। ये सब अनमोल है।" 

शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ही उनसे अधिक विकेट (800) लिए हैं। वॉर्न भले ही आज हमारे बीच नहीं हों लेकिन दमदार खेल आने वाले कई वर्षों तक युवा पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: Mumbai Indians को एक जगह पर मिलेगी शाही सुविधाएं, जानें 13,000 वर्ग मीटर में फैले MI Arena की खासियत

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बड़ी खबर, एक अच्छी और एक बुरी

IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi