Gautam Gambhir Corona Positive: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना की चपेट में, IPL 2022 में दिखेंगे नए रूप में

Published : Jan 25, 2022, 12:59 PM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 01:36 PM IST
Gautam Gambhir Corona Positive: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना की चपेट में, IPL 2022 में दिखेंगे नए रूप में

सार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी (BJP) से सांसद  गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। गंभीर ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने और सुरक्षित रहने की अपील की। 

 

 

गंभीर ने क्या कहा...

गौतम गंभीर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया, "हल्के लक्षण पाए जाने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सेफ सुरक्षित रहें।" गंभीर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद भी हैं।  

आईपीएल 2022 में नए रूप में दिखेंगे गंभीर 

गौतम गंभीर आईपीएल 2022 में नई भूमिका में दिखाई देंगे। आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Sueper Giants) ने उन्हें टीम मेंटॉर बनाया है। गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को दो बार चैंपियन बना चुके हैं। 

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने किया नामकरण 

आईपीएल की नई टीम लखनऊ का मंगलवार को नामकरण हो गया है। लखनऊ की आधिकारिक आईपीएल टीम ने मेगा नीलामी से पहले अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा है। आरपीएसजी ग्रुप के मालिकाना हक वाली इस टीम के नाम का ऐलान खुद टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने किया। 

आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है लखनऊ

लखनऊ टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। लखनऊ फ्रेंचाइजी को संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह ने 7,090 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा था। वहीं अहमदाबाद टीम को इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) ने 5,635 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

लखनऊ ने केएल राहुल को बनाया है कप्तान 

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। राहुल को 17 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को और अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी दल में शामिल किया गया है। मार्कस को जहां 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया है तो वहीं रवि को 4 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। 

यह भी पढ़ें: 

Captaincy Controversy: सौरव गांगुली और विराट कोहली विवाद पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

मासूम बच्चों के ऊपर से गुजर गई हजारों लोगों की भीड़, दबकर मर गए आधा दर्जन बच्चे,फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा

रोहित शर्मा या केएल राहुल नहीं, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाना चाहते हैं शोएब अख्तर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'अब आगे बढ़ने...', पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई असली सच्चाई
India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?