भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस लगातार सवालों के घेरे में है। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पांड्या की फिटनेस को लेकर अहम बात कही है।
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने चोट को लेकर पहले ही हार्दिक को चेतावनी दी थी। चेतावनी को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और बाद में उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ी।"
अख्तर ने कहा, "मैंने दुबई में जसप्रीत बुमराह और यहां तक कि हार्दिक पांड्या को भी बताया था कि वह बाकी खिलाड़ियों की तरह लंबे समय तक गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे, क्योंकि उनका बैक मसल्स मजबूत नहीं है। मैंने उनकी (हार्दिक) पीठ को छुआ, जिससे मुझे लगा कि उनका बैक मसल्स इतना मजबूत नहीं है। इसलिए, मैंने उन्हें चेताया था कि वह चोटिल हो सकते हैं।"
अख्तर ने यह भी कहा, "उन्होंने हार्दिक को अपना बैक मसल्स बढ़ाने की सलाह दी थी।" शोएब ने यह सब बातें पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर उनसे बातचीत के दौरान कहीं। इसी बातचीत के दौरान पूर्व तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि उन्होंने हार्दिक के फिटनेस को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी। अख्तर ने माना कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को फिट रहने के लिए कुछ सुझाव दिए थे।
लगातार सवालों के घेरे में है हार्दिक की फिटनेस
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस लगातार सवालों के घेरे में है। वनडे विश्व कप 2019 (ODI World Cup 2019) में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से पांड्या ने फिटनेस मुद्दों के कारण कई बार टीम मैनेजमेंट को भ्रमित किया है। उनका इस साल प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) से भारतीय टीम के जल्दी बाहर होने का बड़ा कारण हार्दिक पांड्या भी रहे। इसे लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। वे पूरी तरह से फिट नहीं थे जिस कारण वे गेंदबाजी नहीं कर पाए। ऐसे में टीम के लिए परेशानियां खड़ी हो गई थी।
यह भी पढ़ें:
Thalaiva Venkatesh: 10 छक्कों के सहारे शतक जड़ने के बाद दिखा वेंकटेश अय्यर का 'थलाइवा अंदाज'
शेन वॉर्न ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में किया शामिल