2 साल की सैलरी डोनेट करने के बाद RCB से बोले गंभीर: आप से कभी नहीं हारना चाहता था, पर आज आपने मुझे जीत लिया

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। सांसद निधि से लेकर सैलरी तक गंभीर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं। 

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। सांसद निधि से लेकर सैलरी तक गंभीर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही वो बाकी लोगों से भी डोनेट करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी 2 साल की सैलरी दान कर दी। IPL टीम RCB उनकी इस भावना से प्रभावित हुई और उसने गंभीर की दरियादिली पर एक लेख लिखा, जिसके जवाब में गंभीर ने कहा कि आज इस टीम ने उनका दिल जीत लिया है। 

गुरुवार के दिन गौतम गंभीर ने कहा था कि वो अपनी 2 साल की सैलरी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा करा रहे हैं और बाकी लोगों से भी ऐसा करने की अपील की थी। उन्होंने लिखा "लोग अक्सर पूछते हैं कि देश आपके लिए क्या कर सकता है, जबकि असली सवाल यह है कि आप देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी 2 साल की सैलरी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डोनेट कर रहा हूं। आपको भी आगे आकर ऐसा करना चाहिए।"

इसके बाद बेंगलुरू की टीम ने गंभीर की भावना की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए दान पर एक आर्टिकल लिखा था। आर्टिकल को शेयर करते हुए RCB ने लिखा "चाह कोलकाता के लिए रहा हो या टीम इंडिया के लिए, ऐसा कभी नहीं हुआ जब आप बोल्ड ना खेले हों।" इसी ट्वीट के जवाब में गंभीर ने लिखा कि मुझे आपके खिलाफ हारने से हमेशा नफरत रही है, पर आज आपने मेरे इस काम की सराहना करके मुझे जीत लिया है। बहुत बहुत धन्यवाद। 

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में 3 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 95 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है और कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयास जारी हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती या टॉर्च जलाकर अपने दरवाजे या बालकनी में खड़े रहें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी