हिमाचल के सिस्सू में बनेगा देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्रांउड, माइनस 20 डिग्री तक रहता है यहां का तापमान

मौसम, ऊंचाई और बारिश के असर को देखते हुए सिसू ग्राउंड सर्दियों में बंद रहेगा। पहली बर्फबारी के साथ ही इसे बंद कर दिया जाएगा और मई और अक्टूबर के दौरान यह खुला रहेगा। उस समय यहां का तापमान 15 से 25 डिग्री के बीच रहता है। यहां हर समय बादल छाए रहते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में क्रिकेट का सबसे ऊंचा स्टेडियम (highest cricket ground) बनने जा रहा है। ये क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के सिस्सू (Sissu ) में बनेगा। क्रिकेट स्टेडियम अटल टनल ( atal tunnel) के पास बनेगा। इसकी क्षमता 10 हजार दर्शकों की होगी। अभी सोलन जिले में देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्रांउड है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 7,500 फुट थी लेकिन नए स्टेडियम की ऊंचाई यह समुद्र तल से 11 हजार फीट ऊपर होगा।

38 बीघा जमीन फाइनल
स्टेडियम के निर्माण के लिए 38 बीघा जमीन का चयन किया गया है। जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव वन संरक्षण अधिनियम (FCA) के तहत मंजूरी के लिए देहरादून भेजा जाएगा, ताकि जमीन को स्टेडियम के लिए स्थानांतरित किया जा सके और क्रिकेट निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Latest Videos

आसपास के क्रिकेटर्स को फायदा होगा
लाहौल स्पीति जिला क्रिकेट संघ पिछले सात सालों से स्टेडियम बनाने को लेकर संघर्ष कर रहा है। स्टेडियम से लाहौल-स्पीति के साथ चंबा के पांगी किलाड, कुल्लू और मंडी के क्रिकेटरों को फायदा होगा। 

माइनस 20 डिग्री से नीचे चला जाता है तापमान
सिस्सू का तापमान सर्दियों में माइनस 20 डिग्री से भी नीचे चला जाता है। जबकि गर्मियों में सामान्य तौर पर 15 से 20 डिग्री रहता है। साल के करीब 7 महीने यहां का मौसम अनुकूल रहता है जो क्रिकेट के लिए बेहतर होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat