सार
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में पांच विकेट लिए हैं।
पोरवोरिम: रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने पांच विकेट लेकर धमाल मचा दिया। गोवा के लिए खेल रहे बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने पहली बार रणजी में पांच विकेट झटके हैं। पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में अर्जुन ने नौ ओवर में केवल 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके चलते अरुणाचल की टीम 30.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। मोहित रेडकर ने तीन विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का अरुणाचल के कप्तान नबाम अबो का फैसला शुरुआत में ही गलत साबित हुआ। अपने पहले ही ओवर में अर्जुन ने नबाम हाचांग को शून्य पर आउट कर दिया। बल्लेबाज बोल्ड हुआ। उसी अंदाज में दूसरे ओपनर नीलम ओबी (22) को भी उन्होंने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चिन्मय पाटिल (3) को आउट करने के बाद अर्जुन ने अगली ही गेंद पर जय भावसार (0) को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। भावसार अर्जुन की गेंद पर LBW आउट हुए। इसके बाद मोजी (0) को बोल्ड कर अर्जुन ने अपना पाँच विकेट का जश्न मनाया।
इस रणजी सीजन में गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने चार मैचों में 17.75 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 3.08 का रहा है। इस सीजन में गोवा के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं अर्जुन।
सिक्किम के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर अर्जुन ने 112 रन देकर छह विकेट लिए थे। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 42 रन भी बनाए थे। मिजोरम के खिलाफ दो विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में शून्य पर आउट हो गए थे। अरुणाचल के खिलाफ पांच विकेट लेने का यह प्रदर्शन आईपीएल नीलामी से पहले उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।