ICC ने बाबर आजम को बनाया T20 World Cup 2021 टीम का कप्तान, शर्मनाक बात- टीम में इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सफल आयोजन के बाद मोस्ट वैल्यूएबल टीम (Most Valuable Team) की घोषणा कर दी है। सोमवार को आईसीसी (ICC) ने 12 खिलाड़ियों की टीम घोषित की। इस टीम की कमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को सौंपी गई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सफल आयोजन के बाद मोस्ट वैल्यूएबल टीम (Most Valuable Team) की घोषणा कर दी है। सोमवार को आईसीसी (ICC) ने 12 खिलाड़ियों की टीम घोषित की। इस टीम की कमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को सौंपी गई है। हैरानी की बात ये है कि इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। 

T20 विश्व कप 2021 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम इस प्रकार है: 

Latest Videos

1. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 289 रन
2. जोस बटलर (विकेटकीपर) (इंग्लैंड) - 269 रन
3. बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान) - 303 रन
4. चरित असलांका (श्रीलंका)- 231 रन
5. एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका) - 162 रन
6. मोईन अली (इंग्लैंड)- 92 रन, 7 विकेट
7. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- 16 विकेट
8. एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) - 13 विकेट
9. जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) - 11 विकेट
10. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) - 13 विकेट
11. एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका) - 9 विकेट

12: शाहीन अफरीदी- 7 विकेट 

मोस्ट वैल्यूएबल टीम में एक भी भारतीय नहीं: 

भारतीय क्रिकेट के लिहाज से यह बात शर्मनाक ही कही जाएगी कि टीम इंडिया (Team India) का एक भी खिलाड़ी इस सूची में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका। सितारों से सजी जिस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई। यही वजह रही कि एक भी भारतीय बल्लेबाज इस टीम में जगह नहीं बना सका। कमोबेश यही हाल गेंदबाजी में भी रहा। जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे बड़े नाम भी टीम की दशा सुधारने में कोई योगदान नहीं दे सके।  

काफी लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा। यह तो कोई खराब रिकॉर्ड नहीं हुआ, फिर क्यों किसी भी भारतीय खिलाड़ी को इस सूची में जगह नहीं मिली। इस सवाल का जवाब ये है कि टीम इंडिया ने जिन 3 मैचों में जीत दर्ज की वह तुलनात्मक रूप से काफी कमजोर टीमें (अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया) थीं। वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा। टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से पीटा तो न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर मुंह काला कर दिया। अब इस प्रदर्शन के बाद यह उम्मीद करना कि हमारे किसी खिलाड़ी को इस सूची में जगह मिलनी चाहिए ये सोचना ही बेमानी होगा।    

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर: 

पहला मैच- पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया। 
दूसरा मैच- न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया। 
तीसरा मैच- अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया। 
चौथा मैच- स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया। 
पांचवां मैच- नामीबिया को 9 विकेट से हराया। 

यह भी पढ़ें: 

Womens ODI: महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं स्टेफनी टेलर

IPL की रनरअप टीम से भी कम मिली T20 World Champion Austrailia को Prize Money

T20 World Cup : रिकॉर्ड रन चेज से लेकर सबसे ज्यादा रन बनाने तक लगी रिकॉर्ड की झड़ी 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit