BCCI के एसीयू चीफ अजीत सिंह ने कहना है कि हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। हमने पहले ही अपने खिलाडियों को समझा दिया है कि कैसे मैंच फिक्सर या बुकी उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क करने की कोशिश करेगें।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण दुनिया के लगभग 115 देश लॉकडाउन में हैं। ऐसे में खेल जगत के सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द कर दिए गए हैं। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। यही कारण है कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। अब इसको लेकर ICC ने कहा है कि मैच फिक्सर सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों से संपर्क करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में खिलाडियों को सावधान रहने की जरूरत है। एंटी-करप्शन यूनिट (एसीयू) के चीफ एलेक्स मार्शल ने ये बाते द गार्जियन से कही हैं। जिसके बाद BCCI का भी जबाब आया और कहा कि भारत में सब कंट्रोल में है। हम इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
BCCI ने कहा- हमें अपने खिलाड़ियो पर पूरा भरोसा
BCCI के एसीयू चीफ अजीत सिंह ने कहना है कि हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। हमने पहले ही अपने खिलाडियों को समझा दिया है कि कैसे मैंच फिक्सर या बुकी उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क करने की कोशिश करेगें। फैन्स का नाटक कर बुकी उनसे संपर्क करने की कोशिश करेगें। उन्हें सब पता है अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा तो खिलाड़ी खुद इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम फिर भी एहतीयातन तौर पर सभी खिलाड़ियों की चैटिंग पर नजर रखते हैं। अगर हमे कुछ ऐसा संदिग्ध लगेगा तो हम जरूर लॉकडाउन के बाद जांच करेंगे।
क्रिकेट रूका है लेकिन भ्रष्टाचारी अब भी सक्रिय हैं
वहीं मार्शल ने कहा- बुकी इस समय सोशल मीडिया पर खिलाडियों के साथ जुड़ने और रिश्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि बाद में फायदा उठाया जा सके। महामारी के कारण भले ही दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट अस्थाई रूप से रुक गया हो, लेकिन भ्रष्टाचारी अब भी सक्रिय हैं।