धोनी को लेकर कुलदीप का बड़ा खुलासा, 20 सालों से किसी पर गुस्सा नहीं हुए हैं माही

Published : Apr 19, 2020, 03:41 PM IST
धोनी को लेकर कुलदीप का बड़ा खुलासा, 20 सालों से किसी पर गुस्सा नहीं हुए हैं माही

सार

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है। कुलदीप ने बताया कि माही ने उनसे एक बार बताया था कि वे बीते 20 साल से गुस्सा नहीं करते हैं। ये खुलासा यादव ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में की है। 

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है। कुलदीप ने बताया कि माही ने उनसे एक बार बताया था कि वे बीते 20 साल से गुस्सा नहीं करते हैं। ये खुलासा यादव ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में की है। 

क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। इसी कड़ी में कुलदीप यादव भी एक इंस्टाग्राम वीडियो शो में लाइव थे। जहां उन्होंने बताया कि साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी-20 मैच के दौरान कुशल परेरा ने कवर्स के ऊपर से बाउंड्री मार दी थी। जिस पर धोनी भाई ने मुझसे चिल्लाकर फील्डिंग बदलने को कहा। लेकिन मैंने उनकी सलाह नहीं मानी। जिसका नतिजा यह हुआ कि अगली गेंद पर भी कुशल ने एक रिवर्स स्वीप खेल बाउंड्री लगा दी। उसके बाद धोनी मेरे पास गुस्से में आए और कहा- मैं पागल हूं , मैंने 300 वनडे इंडिया के लिए खेले हैं इसिलिए समझा रहा हूं।

गुस्सा होने कि बात पर धोनी ने साफ मना कर दिया

इसके बाद कुलदीप ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद जब उन्होंने धोनी से इस बारे में पूछा कि वो गुस्सा क्यों कर रहे थे तो धोनी ने साफ मना कर दिया और कहा कि वो सिर्फ मुझे डांट रहे थे जिससे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

कुलदीप ने बताया कि वे उस दिन काफी डरे हुए थे। मैच के बाद जब टीम बस में सफर कर रही थी तो वे धोनी के पास गए और पूछा तो धोनी ने कहा कि वे 20 साल से गुस्सा नहीं करते। 
 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान