ICC Rankings: आईसीसी ने जारी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग, Joe Root पहले नंबर पर, टॉप 10 में 2 भारतीय

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी है। टॉप टेन बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट पहले नंबर पर जगह दी गई है। टॉप 10 में दो भारतीयों को जगह मिली है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 11:48 AM IST / Updated: Dec 01 2021, 05:54 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी है। टॉप टेन बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोए रूट (Joe Root) को पहले नंबर पर जगह दी गई है। रूट के 903 रेटिंग अंक हैं। आईसीसी द्वारा जारी पिछले रैंकिंग में भी वे पहले पर ही थे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वे एक पायदान ऊपर चढ़े हैं, उनके 891 रेटिंग अंक हैं। सूची में तीसरे नंबर पर कीवी कप्तान केन विलियमसन (888 अंक), चौथे नंबर पर मार्नस लाबुशाने (878 अंक) हैं।  

टॉप 10 में दो भारतीय को जगह: 

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। रोहित के 805 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर बरकरार हैं। उनके स्थाने में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसके बाद छठवां नंबर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है। वे 775 अंकों के साथ रैंकिंग में छठवें नंबर पर हैं। उनके स्थान में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है।  

टॉम लॉथम ने लगाई पांच स्थानों की छलांग: 

भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम (Tom Latham) को अच्छे प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है। वे टेस्ट रैंकिंग में 5 स्थानों की छलांग मारकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 726 रेटिंग अंक हैं। लॉथम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए थे। दूसरी पारी में तो बल्लेबाजों में सिर्फ उन्होंने संघर्ष किया था। 

कीवी कप्तान को नुकसान: 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान केन विलियमसन (Kane Willismson) कानपुर टेस्ट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वे टेस्ट रैंकिंग में 1 स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके 888 रेटिंग अंक हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

बाबर आजम को हुआ नुकसान: 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हो गया है। वे रैंकिंग में 7वें से 8वें नंबर पर आ गए हैं। उनके 737 रेटिंग अंक हैं। बाबर टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान से वे अकेले बल्लेबाज हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों में श्रीलंका के दीमुथ करुनारत्ने 7वें (772 अंक) नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 724 अंकों के साथ 10वें नंबर पर हैं। 
 

यह भी पढ़ें: 

IPL Retention: ये हैं आईपीएल 2022 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीकी दौरे को लेकर बड़ा अपटेड

IPL Retention: ये हैं आईपीएल 2022 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

Read more Articles on
Share this article
click me!