करियर की शुरुआत में रैना के दिल में राज करती थी यह एक्ट्रेस, देखते थे डेट पर ले जाने के सपने

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने कॉलेज क्रश का खुलासा किया है। इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रियंका चौधरी से शादी करने वाले रैना ने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे उनके दिल में राज करती थी। 

नई दिल्ली. लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने कॉलेज क्रश का खुलासा किया है। इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रियंका चौधरी से शादी करने वाले रैना ने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे उनके दिल में राज करती थी। रैना उन दिनों उन्हें डेट पर ले जाने के सपने देखते थे। T-20 फॉर्मेट में भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने बैंकर प्रियंका चौधरी के साथ शादी की है। उनकी एक बेटी भी है जिसके नाम पर वो ग्रेसिया फाउंडेशन चलाते हैं। यह संस्था गरीब बच्चों और महिलाओं की मदद करती है। 

सोनाली बेन्द्रे का खास मैसेज सुनकर खुश हुए रैना 
जिंग गेम ऑन शो पर भारतीय खिलाड़ी ने खुलासा करते हुए सोनाली बेंद्रे को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की। इसके बाद उन्हें शो पर बेंद्रे का खास मैसेज भी सुनाया गया। अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का मैसेज सुनकर रैना बहुत खुश हुए। आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे कैंसर से लड़ने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने न्यूयार्क जाकर इसका इलाज कराया था। उनकी बीमारी के दौरान रैना ने भी मैसेज भेजकर सहारा दिया था। यह एक्ट्रेस सरफरोश और दिलजले जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Latest Videos

IPL की तैयारियों में जुटे रैना 
सुरेश रैना अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप के साथ जुड़ चुके हैं और IPL की तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रैना T-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह तलाश रहे हैं। शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ग्रेसिया उनके जीवन में बहुत ही अहम जगह रखती हैं। उन्होंने कहा "वह मेरा सबसे बड़ा सरबसे बड़ा सपोर्ट है। उसके आने से मेरी जिंदगी बदल गई। वह मेरी ट्रेवल बडी, जिम बड़ी सब कुछ है। उसके साथ बिताया गया हर पल मेरे लिए खास है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi