करियर की शुरुआत में रैना के दिल में राज करती थी यह एक्ट्रेस, देखते थे डेट पर ले जाने के सपने

Published : Feb 20, 2020, 05:01 PM IST
करियर की शुरुआत में रैना के दिल में राज करती थी यह एक्ट्रेस, देखते थे डेट पर ले जाने के सपने

सार

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने कॉलेज क्रश का खुलासा किया है। इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रियंका चौधरी से शादी करने वाले रैना ने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे उनके दिल में राज करती थी। 

नई दिल्ली. लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने कॉलेज क्रश का खुलासा किया है। इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रियंका चौधरी से शादी करने वाले रैना ने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे उनके दिल में राज करती थी। रैना उन दिनों उन्हें डेट पर ले जाने के सपने देखते थे। T-20 फॉर्मेट में भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने बैंकर प्रियंका चौधरी के साथ शादी की है। उनकी एक बेटी भी है जिसके नाम पर वो ग्रेसिया फाउंडेशन चलाते हैं। यह संस्था गरीब बच्चों और महिलाओं की मदद करती है। 

सोनाली बेन्द्रे का खास मैसेज सुनकर खुश हुए रैना 
जिंग गेम ऑन शो पर भारतीय खिलाड़ी ने खुलासा करते हुए सोनाली बेंद्रे को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की। इसके बाद उन्हें शो पर बेंद्रे का खास मैसेज भी सुनाया गया। अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का मैसेज सुनकर रैना बहुत खुश हुए। आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे कैंसर से लड़ने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने न्यूयार्क जाकर इसका इलाज कराया था। उनकी बीमारी के दौरान रैना ने भी मैसेज भेजकर सहारा दिया था। यह एक्ट्रेस सरफरोश और दिलजले जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

IPL की तैयारियों में जुटे रैना 
सुरेश रैना अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप के साथ जुड़ चुके हैं और IPL की तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रैना T-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह तलाश रहे हैं। शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ग्रेसिया उनके जीवन में बहुत ही अहम जगह रखती हैं। उन्होंने कहा "वह मेरा सबसे बड़ा सरबसे बड़ा सपोर्ट है। उसके आने से मेरी जिंदगी बदल गई। वह मेरी ट्रेवल बडी, जिम बड़ी सब कुछ है। उसके साथ बिताया गया हर पल मेरे लिए खास है।"

PREV

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
IND vs SA: लखनऊ में धुंध के चलते चौथा T20i रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया संभव