बेल के खेल में कोई पास तो कोई फेल: श्रेयस अय्यर का कैसे बच गया विकेट, यहां तो रिप्ले के बाद लौट आया बल्लेबाज

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड होने के बाद भी अय्यर ऑउट नहीं हुए?
 

Manoj Kumar | Published : Dec 15, 2022 10:51 AM IST

Why Shreyas Iyer Not Given Out. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक नहीं कुल तीन जीवनदान मिले थे। हालांकि इसके बावजूद भी वे अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। अय्यर को मिले एक जीवनदान ने तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी भौचक्का कर दिया। गेंदबाज इबादत हुसैन तो खुशियां मनाना भी शुरू कर चुके थे स्टंप के बेल के खेल ने बांग्लादेश का पूरा खेल ही बिगाड़ दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। आइए जानते हैं क्यों श्रेयस अय्यर आउट नहीं हुए और आईसीसी के नियम क्या कहते हैं...

पहले जानें कि हुआ क्या था
भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने खूंटा डाल दिया और चेतेश्वर पुजारा के साथ बड़ी साझेदारी निभाई। पारी के 84वें ओवर में इबादत हुसैन की एक गेंद सीधे उनके स्टंप से जा लगी जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी खुशियां मनाने लगे। लेकिन यह क्या अंपायर ने आउट नहीं दिया क्योंकि गेंद विकेट से टकराई जरूर लेकिन स्टंप की बेल जस की तस रही और बेल न गिरने की वजह से अय्यर को आउट करार नहीं दिया गया।

Latest Videos

क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियम 29.1 के तहत श्रेयस अय्यर को ऑउट करार नहीं दिया गया। नियम कहता है कि जब तक स्टंप का बेल पूरी तरह से न गिर जाए बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया जा सकता। बल्लेबाज तभी आउट माना जाता है कि कम से कम एक बेल गिरनी चाहिए या फिर स्टंप उखड़ा होना चाहिए। यही वजह थी कि स्टंप की बेल नहीं गिरी तो श्रेयस अय्यर को आउट करार नहीं दिया गया।

बिग बैश लीग में हवा से गिरी बेल्स
बिग बैश लीग में भी एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। बल्लेबाज निक मेडिसन बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने शॉट मारा जिसके बाद बेल्स गई और उन्हें लगा कि हिट विकेट हो गए हैं। लेकिन जब मैच का रिप्ले देखा गया तो बल्लेबाज को फिर से वापस बुलाया गया। दरअसल, यह बेल्स हवा की वजह से गिर गई थी। न तो बैट्समैन का बल्ला लगा और न ही शरीर का कोई हिस्सा सिर्फ हवा से बेल गिरी और बल्लेबाज ने खुद को हिट विकेट मान लिया। बाद में उन्हें वापस बुलाया गया।

यह भी पढ़ें

Arjun Tendulkar Debut Century: 34 साल बाद पिता का रिकॉर्ड दोहराया, कामयाबी पर सारा ने शेयर किया इमोशनल नोट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया