IND vs NZ Test: भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं केन विलियमसन: इरफान पठान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने न्यूजीलैंड खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया को महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा है, "अगर कोई भारतीय टीम को चुनौती दे सकता है तो वह केन विलियमसन हैं। अगर हम दो टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को केन विलियमसन (Kane Williamson) ही चुनौती दे सकते हैं, क्योंकि वह एक शानदार क्रिकेटर हैं और टेस्ट में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।"

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पठान ने कहा, "भारतीय टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी चुनौती मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना होगा, क्योंकि वह पिच न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए भी बहुत उपयुक्त साबित होगी क्योंकि यहां उछाल देखने को मिलेगा। वहीं, भारतीय गेंदबाजों को यहां चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले वानखेड़े स्टेडियम की पिच मेजबान टीम के लिए एक और चुनौती साबित हो सकती है।" 

Latest Videos

पठान के दावे में कितना दम: 

इरफान पठान ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को लेकर जो दावा किया है वह पूरी तरह से सही है। भारत में केन विलियमसन ने 13 टेस्ट पारियों में 35.46 की औसत से 461 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। विलियमसन एक शानदार बल्लेबाज हैं और वह खुद बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर टीम के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। भारतीय पिचों पर भी वह अच्छे से अभ्यस्त हैं ऐसे में वे इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। 

भारत में सिर्फ 2 टेस्ट मैच जीत सकी है कीवी टीम: 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का भारत ने टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। कीवी टीम ने अब तक भारत में 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है। 16 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 16 मुकाबले ड्रॉ रहे। 1988 के बाद से ही न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

यह भी पढ़ें: 

Bhuvneshwar Kumar: Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी के घर भी गूंजी किलकारी, शादी के 4 साल बाद हुआ बेटी का जन्म

IND vs NZ, 1st Test, day1: WTC का बदला लेने न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा भारत, कोहली की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी

ICC T20I Men's Rankings: T20 रैंकिंग में रोहित- राहुल की छलांग, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी किया कमाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi