मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। दिन के दूसरे ही ओवर में रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन आउट होकर चलते बने। इन दोनों को एजाज पटेल ने आउट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। दिन के दूसरे ओवर में ही भारतीय टीम ने दो विकेट खो दिए। मैच के पहले दिन चार विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने दूसरे दिन भी 2 विकेट लेकर भारत की शुरुआत खराब कर दी। भारतीय पारी के 72वें ओवर की चौथी गेंद पर एजाज पटेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट किया। अगली ही गेंद (पांचवीं) पर एजाज ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बोल्ड कर चलता किया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में छठी बार शून्य पर आउट हुए।
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज साहा ने 62 गेंदों का सामना करत हुए 27 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके और 1 छक्का जमाया। वहीं अश्विन को तो खाता खोलना का भी मौका नहीं मिला। पहली ही गेंद पर एजाज ने उन्हें चलता किया। अश्विन को आउट करने के बाद एजाज और कीवी टीम पूरे जोश में दिखाई दे रही थी। अगली गेंद पर एजाज के लिए हैट्रिक लेने का मौका था। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ओवर की छठवीं गेंद पर एजाज के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें विकेट नहीं दिया। लगातार दो झटके लगने के बाद भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 224 रन हो गया है।
एजाज बनाम भारत, अकेले ने लिए 6 विकेट:
एजाज पटेल के इस मैच में अब तक कुल 6 विकेट ले चुके हैं। मैच के पहले दिन भी उन्होंने ही चारों भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था और दूसरे दिन भी दोनों विकेट उन्हीं के खाते में गए। एजाज न्यूजीलैंड के ऐसे पहले स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर खेले गए किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए हों। किसी कीवी स्पिनर का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जीतन पटेल के नाम दर्ज था। उन्होंने 2012 के हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। एजाज ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 2nd Test: घरेलू मैदानों पर शेर की तरह खेलते हैं मयंक, 9 पारियों में जमा चुके हैं 4 शतक
IND vs NZ 2nd Test: मैदानी अंपायर ही नहीं, तीसरी 'आंख' ने भी की विराट के साथ नाइंसाफी