IND vs NZ 2nd Test: दूसरे सत्र की शुरुआत में ही लड़खड़ाई भारतीय टीम, गिल-अय्यर और कप्तान आउट

मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में एकाएक लड़खड़ा गई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 7:57 AM IST / Updated: Dec 05 2021, 05:21 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में एकाएक लड़खड़ा गई। टीम ने एक के बाद एक युवा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। मैच के पहले सत्र की समाप्ति पर भारतीय टीम दो विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन 75 रनों के अंतराल में टीम ने 3 विकेट खो दिए। 217 के स्कोर पर टीम को विराट के रूप में 5वां झटका लगा। 

अर्धशतक से चूके शुभमन गिल: 

शुभमन गिल दूसरी पारी में 75 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र ने उनका विकेट लिया। रचिन का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट रहा। वहीं गिल लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने से चूक गए। पहली पारी में उन्होंने 44 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान जब पहला चौका लगाया तो फैंस सचिन-सचिन कहकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तीसरे विकेट के लिए गिल और कोहली ने 82 रनों की साझेदारी भी की। 197 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद भारत को 211 पर भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा। एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने अय्यर को स्टंप आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी पहली स्टंपिंग रही।  

भारत की बढ़त 500 के पार: 

मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम की बढ़त बढ़कर 500 से ऊपर की हो गई है। इस बढ़त के बाद इतना तय हो गया है भारत की इस मैच में हार तो नहीं होगी। इससे पहले पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ: इतिहास रचने के बाद भी शांत नहीं हुई एजाज की भूख, दूसरी पारी में भी हाथ धोकर पड़े भारत के पीछे

IND vs NZ 2nd Test: बार-बार अंपायर से पंगा क्यों लेते हैं अश्विन? पहले टेस्ट के बाद दूसरे में भी ली फिरकी

IND vs NZ 2nd Test: मोहम्मद सिराज ने खुद किया खुलासा, मैच में ये रही उनकी 'ड्रीम बॉल'

Read more Articles on
Share this article
click me!